सहकारिता

सहकारिता सेवा के 8 अधिकारियों का पदस्थापन, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार भोमाराम की प्रधान कार्यालय में हुई वापसी

जयपुर, 15 अक्टूबर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर, आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे सहकारिता सेवा के 8 अधिकारियों का पदस्थापन कर दिया, हालांकि 9 सहकारी अधिकारी अब भी पोस्टिंग के इंतजार में हैं।

 

भोमाराम, एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल)

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेशानुसार, एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) भोमाराम का पदस्थापन प्रधान कार्यालय, जयपुर में एडिशनल रजिस्ट्रार (एचआरडी) के महत्वपूर्ण पद पर किया गया है।

आलोक कुमार चौधरी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार

ज्वाइंट रजिस्ट्रार आलोक कुमार चौधरी, एक बार पुन: जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (DCCB) में प्रबंध निदेशक का पद प्राप्त करने में सफल रहे हैं। चौधरी को कुछ दिन पूर्व ही, उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटैड के प्रबंध निदेशक पद से एपीओ किया गया था। उन्हें अब बांसवाड़ा सीसीबी में एमडी के पद पर लगाया गया है।

पदस्थापित होने वाले अन्य अधिकारियों में उप रजिस्ट्रार योगेंद्र सिंह सिसोदिया को महाप्रबंधक, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार बांसवाड़ा, उप रजिस्ट्रार मनोज कुमार मान को अधिशासी अधिकारी, दौसा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, उप रजिस्ट्रार धर्मेन्द्र रेप्सवाल को अधिशासी अधिकारी, बीकानेर केंद्रीय सहकारी बैंक, सहायक रजिस्ट्रार श्रीमती आशा तंवर को मुख्य कार्यकारी, क्रय विक्रय सहकारी समिति अजमेर, सहायक रजिस्ट्रार विनोद कुमार कोठारी को विशेष लेखा परीक्षक, चित्तौडग़ढ़ और सहायक रजिस्ट्रार रविन्द्र सिंह यादव को उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, टोंक के पद पर लगाया गया है।

 

error: Content is protected !!