सहकारिता के विजन डॉक्यूमेंट के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को
श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर(मुखपत्र)। सहकारिता विभाग की ओर से विकसित राजस्थान, 2030 के सम्बंध में विभागीय विजन डॉक्यूमेंटका प्रारूप करने के लिए हितधारकों के सुझाव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत सहकारी संस्थाओं से जुड़े हितधारकों से सुझाव लेने के लिए 5 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है।
इस सम्बंध में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि बैठक में केंद्रीय सहकारी संस्थाओं और प्राइमरी सहकारी संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और सहकारिता से जुड़े व्यक्तियों का आमंत्रित किया गया है। सहकारी सदस्यों से प्राप्त सुझावों को विभागीय विजय डॉक्यूमेंट में शामिल करने के लिए रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर को भेजा जायेगा। बैठक के दौरान सहकारी प्रतिनिधि, सहकारिता आंदोलन, सहकारिता विभाग और सहकारी संस्थाओं के सम्बंध में अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत कर सकेंगे।