सहकारिता

भारत सरकार ने 11 पैक्स को फ्री ड्रोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और जनरेटर देने की घोषणा की, इसमें राजस्थान की सहकारी सोसाइटी भी शामिल

जयपुर, 12 अगस्त (मुखपत्र)। सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्नभंडारण योजना के तहत चिहिन्त राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की एक मात्र पैक्स – घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति को भारत सरकार द्वारा एग्रीकल्चर ड्रोन की सौगात दी गयी है।

चंद्रभान गोदारा, अध्यक्ष

सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रभान गोदारा ने मुखपत्र को बताया कि इफको की ओर से उन्हें ईमेल के माध्यम से सूचित किया है कि घमूड़वाली जीएसएसएस को अन्न भंडारण योजना के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर एक ड्रोन, एक अतिरिक्त बैटरी, डीजल चलित जनरेटर और ड्रोन को लाने-लेजाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि देश के 11 राज्यों में, प्रत्येक में एक पैक्स का सबसे बड़ी अन्नभंडारण योजना के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन हुआ था, जिसमें घमूड़वाली भी शामिल हैं। इन सभी पैक्स को भारत सरकार ने ड्रोन व अन्य उपकरण देने का निर्णय लिया है।

गोदारा ने बताया कि इफको द्वारा ड्रोन चालकों को 15 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक चयनित सहकारी सोसाइटी को दो कार्मिक भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। इन कार्मिकों को हरियाणा के मानेसर में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत ड्रोन, ईवी सहित अन्य सामान मिलेगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन का उपयोग कृषि कार्यों में किया जायेगा। इससे क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ होगा।

 

error: Content is protected !!