पुरानी आबादी में होलसेल भण्डार के सहकार फूड मार्ट का भव्य शुभारम्भ
श्रीगंगानगर, 10 जुलाई (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड द्वारा पुरानी आबादी में दयानंद पार्क के सामने स्थापित सहकार फूड मार्ट का शुभारम्भ सोमवार को गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने किया। इस अवसर पर बीकानेर के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ज्याणी, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, डीएसओ रीना छीम्पा, विशेष लेखा परीक्षक सुश्री प्रिया बजाज, सहायक रजिस्ट्रार हरी सिंह शर्मा,
होलसेल भंडार के अध्यक्ष शिवांश गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, महाप्रबंधक चंद्रशेखर मुडासिया, क्रय विक्रय सहकारी समितियों – श्रीकरणपुर के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह लखियां, पदमपुर के अध्यक्ष रामाकिशन, श्रीगंगानगर फल सब्जी के अध्यक्ष निर्मल सिंह बराड़, को-ऑपरेटिव इण्डस्ट्रीज इस्टेट के अध्यक्ष विजय जिंदल, गंगानगर क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अश्विनी गर्ग, विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, व्यवस्थापक सहित भंडार के संचालक मंडल सदस्य, डेलिगेट्स बॉडी के मैम्बर्स और आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हए विधायक राजकुमार गौड़ ने भंडार की गत वर्षों की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी आबादी क्षेत्र में फूड मार्ट खुलने से लोगों को बड़ा लाभ होगा। उन्हें एक ही छत के नीचे सैकड़ों प्रकार का ग्रोसरी का गुणवत्तापूर्ण सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा। गौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन जन के प्रति संवेदनशील सोच रखने वाला मुखिया बताया और कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में गंगानगर में अतुलनीय विकास हुआ है। उन्होंने मुफ़्त बिजली, चिरंजीवी योजना, दुर्घटना बीमा योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर आदि की चर्चा करते हुए सीएम का श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
कालाबाजारी को रोकने में सहकारिता की महत्ती भूमिका
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि उपभोक्तावाद के दौर में सहकारिता ने कालाबाजारी को रोकने और महंगाई को नियंत्रण करने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है। कोरोनाकाल में भी सहकारी भंडार और सहकारी समितियों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लोगों का सहकारिता पर अटूट विश्वास है, जिसे कायम रखने के लिए खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर सहकारी भंडार के सुपर स्टोर की भांति कस्बों में भी इसी प्रकार की सहकारी शॉप्स खोले जाने की आवश्यकता है।
सहकारिता के प्रति विश्वास का प्रतीक
जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेेंद्र सिंह ज्याणी ने भंडार के कारोबार के विस्तार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में भंडार द्वारा तीसरा स्टोर खोला जाना, सहकारिता के प्रति आमजन के विश्वास का प्रतीक है।
भण्डार के अध्यक्ष शिवांश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पुरानी आबादी में आज भण्डार द्वारा तीसरा ग्रोसरी स्टोर खोला गया है। इससे पहले गोलबाजार और अग्रसेन नगर एरिया में भंडार द्वारा संचालित दोनों सुपर बाजार की बहुत अच्छी सेल आ रही है।
लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण हुई
भंडार के उपाध्यक्ष और निवर्तमान अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता ने बताया कि पुरानी आबादी के लोगों द्वारा वर्षों से भंडार के फूड मार्ट की मांग की जा रही थी, लेकिन उपयुक्त स्थान के अभाव में दिक्कत आ रही थी। पिछले संचालक मंडल ने पुरानी आबादी में फूड मार्ट स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसकी क्रियान्विति आज हो गयी है।
उन्होंने बताया कि 1600 वर्ग फीट एरिया में स्थापित वातानुकूलित फूड मार्ट में प्रत्येक वस्तु एमआरपी से कम दाम में बेची जायेगी। उन्होंने कहा कि भंडार का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं, अपितु आमजन को सहकारिता से जोड़ना एवं उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराना है। हम आज तक अपने इस उद्देश्य में पूर्णत सफल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहले से संचालित दोनों सुपर स्टोर की दैनिक बिक्री तीन लाख रुपये से अधिक है और पुरानी आबादी फूड मार्ट को मिलाकर शीघ्र ही बिक्री का आंकड़ा 4 लाख रुपये का पार कर जायेगा।
…ताकि भंडार भी अन्नपूर्णा फूड पैकेट के वितरण का काम कर सकें
उन्होंने जिला कलेक्टर ने आग्रह किया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के लिए टेंडर में न्यूनतम 50 करोड़ रुपये के टर्नओवर की शर्त रखी गयी है, जिससे भंडार प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गया है। यदि वे राज्य सरकार को वार्षिक कारोबार की शर्त को घटाकर 25 करोड़ रुपये करवा दें, तो इससे गंगानगर सहित प्रदेश के कई सहकार भंडार अन्नपूर्णा फूड पैकेट के वितरण के पात्र हो जायेंगे। इससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण सामान की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
भण्डार महाप्रबन्धक चन्द्रशेखर मुडासिया ने बताया कि सहकार फूड मार्ट खोले जाने पर पुरानी आबादी क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां एक ही छत के नीचे दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बाजार से रियायती दरों पर घरेलू सामान उपलब्ध रहेगा।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को भंडार की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। इसके उपरांत विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी सहित अतिथियों ने रिबन काटकर, फूड मार्ट का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक भी उपस्थित रहे।