मुखपत्रसहकारिता

एफपीओ के माध्यम से पैक्स को मजबूत करने पर विचार के लिए 14 को दिल्ली में मेगा कॉन्क्लेव, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 10 जुलाई। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को नई दिल्ली में ‘एफपीओ के माध्यम से पैक्स को मजबूत करना’ विषय पर एक दिवसीय मेगा कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। कॉन्क्लेव का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करना है।

कॉन्क्लेव में क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ देशभर के एफपीओ के सदस्य भी भाग लेंगे। कॉन्क्लेव का आयोजन केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा किया जा रहा है।

एफपीओ किसानों द्वारा गठित, संसाधनों को एकत्रित करने और उन्हें अच्छा बारगेन करने में सक्षम बनाने वाली सामूहिक संस्थाएं, होने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में परिवर्तन के प्रमुख कारकों में से एक हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विज़न को साकार करने और सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयासों से, हाल ही में सहकारिता क्षेत्र में 1100 नए एफपीओ गठित का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एनसीडीसी को अतिरिक्त ब्लॉक आवंटित किये गये हैं।

33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

इस योजना के तहत, हर एफपीओ को 33 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, एफपीओ को प्रोत्साहन देने और सहायता करने के लिए क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) को प्रति एफपीओ 25 लाख रुपये दिए जाते हैं।

किसानों के मददगार हैं एफपीओ

एफपीओ खेती को टिकाऊ बनाने, आजीविका को बढ़ावा देने और कृषि पर निर्भर लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एफपीओ छोटे और सीमांत किसानों/उत्पादकों को उनके उत्पादों की बेहतर कीमत प्राप्त करने, परिवहन लागत कम करने और पूर्ण उत्पादकता बढ़ाने में मदद करते हैं।

error: Content is protected !!