राजस्थान महिला निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फैडरेशन की कमान चन्दा देवी को मिली
कविता देवी वाइस चेयरपर्सन और रजनी देवी मीना कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुई
जयपुर, 22 जून (मुखपत्र)। महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए गठित, राजस्थान महिला निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड, जयपुर में पहले संचालक मंडल के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया गुरुवार को सम्पन्न हो गयी। निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से श्रीमती चन्दा देवी को चेयरपर्सन और श्रीमती कविता देवी को वाइस चेयरपर्सन चुना गया। श्रीमती रजनी देवी मीना को कोषाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह, उप रजिस्ट्रार ने बताया कि 12 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए 11 महिला डायरेक्टर निर्वाचित हुई हैं। वार्ड नम्बर 1 से रजनी देवी मीना, वार्ड 2 से प्रीतिकंवर, वार्ड 3 से फरीदा बानो, वार्ड 5 से कविता देवी, वार्ड 6 से सुशीला देवी मीना, वार्ड 7 से चन्दा देवी, वार्ड 8 से जमना देवी, वार्ड 9 से प्रसादी बाई, वार्ड 10 से मंजू दांगी, वार्ड 11 से गगन कंवर और वार्ड 12 से हेमलता गौड़ सदस्य निर्वाचित हुई हैं।
इनमें वार्ड 5 से कविता देवी और 11 से गगन कंवर का निर्वाचन 22 जून को मतदान प्रक्रिया से हुआ, जबकि शेष 9 सदस्य निर्विरोध चुनी गयीं। वार्ड 4 से डायरेक्टर का पद रिक्त रह गया। पदाधिकारियों और निर्वाचित सदस्यों को चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गये।