Wednesday, October 30, 2024
Latest:
सहकारिता

अनूपगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में 24 नामांकन पत्र दाखिल

दो महिला डायरेक्टर का निर्विरोध निर्वाचन तय

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), 5 अप्रेल (मुखपत्र)। अनूपगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, अनूपगढ़ में नई समिति के गठन के लिए बुधवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। यहां तीनों वर्ग में कुल 24 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि समिति में तीन श्रेणियों से कुल 12 संचालक मंडल सदस्य का निर्वाचन कराया जाना है। आज बुधवार को प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग में 12 नामांकन, अन्य सहकारी समिति वर्ग में एक नामांकन और व्यक्तिगत सदस्य वर्ग में 11 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये।

प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग

ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड वर्ग में कुननराम (4 सीकेेएम), बलविंद्र सिंह (11 पी), रविन्द्र कुमार (6 पी), हरविन्द्र सिंह (8 के), बृजलाल (नाहरावाली), राकेश कुमार (15ए), युद्धवीर सिंह (गणेश), रघुवीर सिंह (89 जीबी), रामस्वरूप (9 ए), तरसेम सिंह (14 एपीडी), रणदीप सिंह (74 जीबी) और अनिल कुमार (24 एपीडी) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

अन्य सहकारी समिति वर्ग

अन्य सहकारी समिति वर्ग में केवल एक ही समिति – अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति लि., अनूपगढ़ चुनाव में भाग लेने की पात्रता रखती थी। इस समिति की ओर से संतोष भास्कर पत्नी जवाहर भास्कर द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

व्यक्तिगत सदस्य वर्ग

व्यक्तिगत सदस्य वर्ग में सामान्य वर्ग से नाहरावाली निवासी रामप्रताप, महेश व रामलाल, 1 एनडब्ल्यूएम निवासी मदनलाल, 4 एलएम निवासी सुशील कुमार, 20 एए निवासी परमजीत सिंह, 32 ए निवासी बलविंद्र सिंह, 6 पीजीएम निवासी इन्द्रजीत सिंह, 75 जीबी निवासी सुखदेव सिंह, 5 पीजीएम निवासी जोगेंद्र सिंह और सामान्य महिला वर्ग से 1 एलएसएम निवासी पलविंद्र कौर ने नामांकन दाखिल किया। समिति की मतदाता सूची में एससी और एसटी वर्ग का कोई मतदाता नहीं होने तथा केवल एक ही महिला मतदाता होने के कारण, इन तीन आरक्षित पदों के विरुद्ध भी सामान्य वर्ग से नामांकन दाखिल किये गये।

मतदान 10 अप्रेल को

उन्होंने बताया कि 7 अप्रेल को दोपहर एक बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंंगे, तत्पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर, चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची चस्पां कर दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 10 अप्रेल को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक कराया जायेगा। 10 अप्रेल को ही मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 11 अप्रेल को कराया जायेगा।

दो डायरेक्टर का निर्विरोध निर्वाचन

जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़, पत्नी पलविंद्र कौर के साथ।

नामांकन के बाद की स्थिति को देखते हुए महिला वर्ग से पलविंद्र कौर एवं अन्य सहकारी समिति वर्ग से संतोष भास्कर का निर्विरोध निर्वाचन निश्चित हो गया है। पलविंद्र कौर, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष और राजस्थान की श्रेष्ठ प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों में शामिल 24 एपीडी (अनूपगढ़) ग्रामसेवा सहकारी समिति लिमिटेड के व्यवस्थापक जसविंद्र सिंह बराड़ की धर्मपत्नी हैं।

error: Content is protected !!