श्रीकरणपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति में संचालक मंडल का निर्विरोध निर्वाचन
श्रीगंगानगर, 7 फरवरी (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, श्रीकरणपुर में संचालक मंडल का निर्विरोध गठन हो गया है। मंगलवार को नामवापसी के बाद, संचालक मंडल के सभी 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। पदाधिकारियों का चुनाव 12 फरवरी 2023 को होगा।
चुनाव अधिकारी पीथदान चारण (सचिव, पीएलडीबी, हनुमानगढ़) ने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों से 6 सदस्यों, अन्य सहकारी समिति से एक सदस्य तथा व्यक्तिगत श्रेणी से 5 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं अन्य सहकारी समितियों से सात सदस्यों के निर्वाचन के लिए एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था, जो जांच के दौरान सही पाये गये। व्यक्तिगत श्रेणी के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए सात नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें एक नामांकन पत्र जांच के दौरान निरस्त कर दिया गया था एक सदस्य ने नामांकन वापिस ले लिया, जिसके उपरांत सभी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
नवनिर्वाचित संचालक मंडल के सदस्य
उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से कुलविंद्र सिंह, (अध्यक्ष, 42 एच ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), दलजीत सिंह (अध्यक्ष, 40 एफ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), भरपूर सिंह (अध्यक्ष, 2 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), मनमोहन (अध्यक्ष, 13 एफएफ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), मेजरसिंह (अध्यक्ष, 33 एच ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.) और लखविंद्र सिंह (अध्यक्ष, 4 एच ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.), अन्य समितियों से गुरदयाल सिंह (अध्यक्ष, लखियां बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति लि.) निदेशक चुने गये। व्यक्तिगत सदस्यों में महिला वर्ग से श्रीमती दीपारानी (13 एफएफ) व श्रीमती नवनीत कौर (8 ओ), अनुसूचित जाति वर्ग से बलजिंद्र सिंह (4 ओ लखियां) तथा सामान्य वर्ग से रिछपाल सिंह (8 ओ) व लखविंद्र सिंह (43 एफ) को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पदाधिकारियों का निर्वाचन 12 फरवरी को करवाया जायेगा।
लखियां का अध्यक्ष बनना तय
सूत्रों ने बताया कि संचालक मंडल के चुनाव में केवीएसएस के वर्तमान अध्यक्ष लखविंद्र सिंह लखियां के नेतृत्व वाले ग्रुप के समस्त सदस्य विजयी हुए हैं, इसलिए लखियां का चौथी बार, क्रय विक्रय सहकारी समिति का अध्यक्ष निर्वाचित होना तय है। लखविंद्र सिंह, इसी क्षेत्र की 4 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं। वे जिला सहकार संघ के अध्यक्ष और गंगमूल डेयरी के निदेशक भी रह चुके हैं।