सहकारिता

प्रदेश का यह सहकारी बैंक ऋण वितरण के लिए लगायेगा लोन मेला

गंगानगर पीएलडीबी की 45वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न

जयपुर, 24 फरवरी (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की 45वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) सोमवार को बैंक अध्यक्ष धर्मपाल सहारण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्षीय उद्बबोधन में अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जून 2024 तक बैंक द्वारा 45.08 प्रतिशत की ऋण वसूली की है। बैंक को वर्ष 2023-24 में 3.68 लाख रुपये का शुभ लाभ हुआ। आमसभा से पूर्व, बैंक की संचालक मंडल सदस्य एवं जिला प्रमुख कविता रैगर का अध्यक्ष धर्मपाल सहारण, उपाध्यक्ष राजेंद्र मण्डा, बैंक सचिव दीपक कुक्कड़, विशेष लेखा परीक्षक अमिताभ दिवाकर आदि ने बुके भेंट कर अभिनंदन किया। एजीएम में संचालक मंडल के सदस्य विनोद गोदारा, प्रेम प्रकाश, गिरधारी लाल, सोहनलाल, सुरेश कुमार सहित डेलिगेट्स सदस्यों ने भाग लिया।

बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए सहारण ने बताया कि बैंंक द्वारा अपने सदस्यों को खेतीबाड़ी विकास हेतु समस्त ऋण वितरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ट्रैक्टर, थ्रेसर यंत्रादि, डिग्गी, फव्वारा ऋण, महिला विकास योजना हेतु ऋण, स्वरोजगार ऋण, ग्रीन हाउस ऋण, शिक्षण संस्थान ऋण, ग्रामीण भण्डारण, व्यक्तिगत वाहन ऋण, ग्रामीण एवं शहरी आवास ऋण, डेयरी उद्यमिता विकास योजना, भेड़ व बकरी पालन योजनान्तर्गत ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनान्तर्गत बेरोजगारों हेतु स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे है। समस्त योजनाओं पर साधारण ब्याज से गणना की जाती है अर्थात ब्याज पर ब्याज नहीं लिया जाता।

उन्होंने बताया कि ऋणी सदस्यों के हित में बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में एकमुश्त समझौता योजना अन्तर्गत 17.74 लाख रुपये की छूट प्रदान की गयी, जिसका सम्पूर्ण भार बैंक द्वारा वहन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान सदस्यों की हिस्सा पूंजी और सदस्यों पर ऋण बकाया में में वृद्धि हुई है। हालांकि, ऋण वसूली में वर्ष 2023-24 में कमी हुई है।

आमसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए बैंक सचिव दीपक कुक्कड़ ने बिन्दूवार एजेंडा सदन के समक्ष रखा, जिनका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। एजीएम के दौरान गत वार्षिक साधारण सभा की बैठक दिनांक 07.03.2024 को सम्पन्न हुई कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के संन्तुलन चित्र एवं लाभ-हानि खाते, वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट एवं ऑडिट रिपोर्ट के आक्षेपों की पूर्ति, वर्ष 2023-24 में स्वीकृत बजट अनुसार अधिक हुए खर्चों की पुष्टि, गत साधारण सभा में वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित बजट की स्वीकृति एवं आगामी वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट, गत साधारण सभा के पश्चात प्रशासक/संचालक मण्डल द्वारा पारित प्रस्तावों/निर्णयों की पुष्टि संबंधी एजेंडा को पारित किया गया। बैंक के लेखों के वैधानिक अंकेक्षण के लिए ऑडिट की नियुक्ति संबंधी कार्यवाही के लिए सचिव अधिकृत किया गया।

सदस्यों के सुझावों पर सचिव कुक्कड़ ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान बैंक की ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक होर्डिंग एवं फ्लैक्स लगाये जाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बैंक को 4 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य मिला है, जिसे अर्जित करने के लिए बैंक द्वारा शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर, ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा।

विशेष लेखा परीक्षक अमिताभ दिवाकर ने ऑडिट के वैधानिक प्रावधानों की जानकारी देते हुए सदस्यों को बताया कि विभागीय अंकेक्षक अथवा चार्टर्ड एकाउंटेंट, बैंक जिससे भी चाहे, ऑडिट करवा सकता है। यह ऑडिट गुणवत्तापूर्वक होनी चाहिये। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ आमसभा की कार्यवाही सम्पन्न हुई।

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक

जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

 

 

 

 

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!