सरकार ने सहकारी अफसर को एपीओ किया
जयपुर, 5 नवम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी सहकारिता विभाग के एक अधिकारी को ए.पी.ओ. (A.P.O.) कर दिया। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से 4 दिसम्बर 2024 को जारी आदेशानुसार, राज्य सहकारिता सेवा के सहायक रजिस्ट्रार कैडर के अधिकारी अमिताभ दिवाकर को आगामी आदेश तक, आदेशों की प्रतीक्षा में (एपीओ) किया जाता है। इस दौरान दिवाकर अपनी उपस्थिति कार्यालय, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर में दर्ज करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि सहायक रजिस्ट्रार अमिताभ दिवाकर को इसी साल फरवरी माह में, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, बीकानेर में वसूली अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया था, जो उनके लिए पनिशमेंट पोस्ट मानी गयी। निवर्तमान सरकार के कार्यकाल में अमिताभ दिवाकर, रजिस्ट्रार, संस्थाएं, जयपुर के अति महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के उपरांत, तबादलों से प्रतिबंध हटने पर जारी पहली स्थानांतरण सूची में दिवाकर को बीकानेर भेज दिया गया। चर्चा है कि दिवाकर लम्बे समय से वापिस जयपुर जाने के लिए प्रयासरत थे, इसलिए जब कोई विकल्प नहीं बचा तो उन्होंने एपीओ होकर जयपुर जाने को बेहतर विकल्प माना।