सहकारिता

उपभोक्ता संघ की वार्षिक आमसभा 15 मार्च को होगी

जयपुर, 4 मार्च (मुखपत्र)। उपभोक्ता सहकारिता के शीर्ष संस्थान – राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) की 38वीं वार्षिक आमसभा 15 मार्च 2024 को प्रात: 11 बजे नेहरू सहकार भवन के चौथी मंजिल स्थित सभागार में होगी। एजीएम में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के भी उपस्थित रहने की सम्भावना है। इससे पहले, कॉनफैड की एजीएम 7 फरवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से आहूत की गयी थी, जिसे कॉनफैड की सदस्य सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा ऑफलाइन एजीएम कराये जाने के आग्रह पर स्थगित कर दिया गया था।

कॉनफैड की ओर से एजीएम का एजेंडा एवं वार्षिक आमसभा की बैठक में भाग लेने हेतु सदस्यता की पात्रता का ब्यौरा जारी कर दिया गया है। एजेंडा के बिन्दू इस प्रकार हैं –

– गत वार्षिक साधारण सभा दिनांक 23.11.2022 की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार।

– वर्ष 2022-23 के ऑडिटेड अन्तिम लेखे के अनुमोदन पर विचार।

5 वर्ष 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट, भाग-अ की अनुपालना की पुष्टि पर विचार।

– वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह दिसम्बर, 2023 तक के खर्चों, कार्यकलापों व उपलब्धियों के अनुमोदन पर विचार।

– वर्ष 2024-25 के व्यावसायिक लक्ष्यों व बजट आंवटन के अनुमोदन पर विचार।

– कॉनफैड के वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखों के अंकेक्षण हेतु वैधानिक अंकेक्षक नियुक्ति पर विचार।

– अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।

error: Content is protected !!