राज्यसहकारिता

‘सहकारी राशन’ से होगी विधायकों की ‘पेट-पूजा’

जयपुर, 30 जून (मुखपत्र) । राजस्थान विधानसभा के निकट निर्मित विधायकों के सुपर लग्जरी आवासों पर अब सहकारी राशन की आपूर्ति होगी। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) द्वारा विधायक आवास परिसर में कॉनफैड स्टोर (उपहार विक्रय केंद्र) की स्थापना की गयी है, जिसमें गुणवत्तापूर्वक मसाले, भोज्य सामग्री, ग्रोसरी आदि उपलब्ध करायी गयी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां विधायक आवास परिसर में कॉनफैड स्टोर और राजस्थान सहकारी डेयरी संघ (आरसीडीएफ) द्वारा स्थापित सरस डेयरी बूथ का शुभारम्भ किया। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढायी। इस अवसर पर आरसीडीएफ एमडी सुषमा अरोड़ा, उपभोक्ता संघ की प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे, कॉनफैड जीएम अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने विधायक आवास परिसर में बैंक एटीएम ई-कॉर्नर और चिकित्सालय का भी उद्घाटन किया। कॉनफैड के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ता संघ के उपहार विक्रय केंद्र के लिए 500 वर्गफीट की जगह आवंटित की गयी है। यहां पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री, डेली यूज के कन्ज्यूमर प्रोडक्ट और उपहार ब्रांड शुद्ध मसाले उपलब्ध कराये जायेंगे।

विधायक आवास परिसर में सुविधाओं का निरंतर विस्तार : विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि विधायक आवास परिसर में लगभग 125 विधायक/मंत्री और उनके परिजन निवास कर रहे हैं, जिन्हें इन सब सुविधाओं से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि परिसर में यहां के निवासियों की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न सुविधा का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।

 

 

error: Content is protected !!