सहकारिता

प्रदेश में 11 एमपैक्स के गठन की स्वीकृति जारी

जयपुर, 1 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा दिसम्बर माह के दौरान राजस्थान में 11 नई बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समिति (एमपैक्स) का गठन किया गया है।

सहकारिता रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसम्बर माह के दौरान, बाड़मेर जिले में निम्बा की ढाणी एवं उतरणी (पंचायत समिति गिड़ा), लंगेरा एवं दरूड़ा (पंचायत समिति बाड़मेर) और ढोक (पंचायत समिति चौहाटनी) में एक-एक एमपैक्स का गठन किया गया है। झुंझुनूं जिले के सिंधाना पंचायत समिति क्षेत्र में माकड़ों ग्राम पंचायत में बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है।

टोंक जिले में ख्वासपुरा एवं देवीखेड़ा (पंचायत समिति देवली) और अरनिया (पंचायत समिति निवाई) में एमपैक्स का गठन किया गया है। इसी प्रकार, जैसलमेर जिले में इंद्रानगर एवं दलपतपुरा (पंचायत समिति साकड़ा) में एक-एक एमपैक्स का गठन किया गया है। इन समस्त नवगठित एमपैक्स के गठन की स्वीकृति रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान द्वारा जारी कर दी गयी है।

error: Content is protected !!