मुखपत्र

3 दिन में राजस्थान को 33 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा, मंजू राजपाल का प्रदेश के लिए 4.76 लाख एमटी यूरिया की आपूर्ति का आग्रह

जयपुर, 1 दिसंबर (मुखपत्र)। केन्द्रीय उर्वरक सचिव रजतकुमार मिश्र ने सोमवार को प्रदेश में यूरिया की उपलब्धता एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के हेतु राज्य के विभागीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। राज्य के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल भी बैठक में उपस्थित रही। बैठक में केन्द्रीय सचिव ने कहा कि राजस्थान में यूरिया की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 40 रैक यूरिया की आपूर्ति हेतु प्रस्ताव आया है, जिसमें कुल 1 लाख 8 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो जाएगी।

बैठक में राज्य में रबी सीजऩ के लिए यूरिया की मांग, उपलब्ध स्टॉक, वितरण व्यवस्था तथा परिवहन से जुड़ी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीमती मंजू राजपाल ने विभागीय अधिकारियों को किसानों को समयबद्ध तरीके से पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारी को आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी प्रकार की रुकावट न आने देना सुनिश्चित करने और जिला स्तर पर आवश्यक समन्वय कर यूरिया का वितरण करवाने के निर्देश दिये।

श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि यूरिया वितरण की निगरानी के लिए विभाग द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे जिससे किसी भी जिले में यूरिया की कमी न रहे। प्रमुख शासन सचिव ने केन्द्र से दिसंबर माह एवं शेष आपूर्ति मांग 3 लाख 80 हजार मीट्रिक टन की जगह 4 लाख 76 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति हेतु आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर तक यूरिया की 9 रैक परिवहन में तथा तीन रैक अंडर लोडिंग हैं। 33 हजार मीट्रिक टन की आगामी तीन दिवस के भीतर यूरिया की आपूर्ति पूर्वी राजस्थान सहित यूरिया की अधिक मांग वाले सभी क्षेत्रों में कर दी जाएगी।

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

दिसम्बर के पहले सप्ताह में राजस्थान को 1.08 लाख मेट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति

error: Content is protected !!