जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल के प्रदीप जैन निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
जयपुर, 10 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) के पूर्व अधिकारी प्रदीप जैन, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन (JSFI) कोटा के अध्यक्ष बन गये हैं। जैन को जेएसएफआई, कोटा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। वे पूर्व में कॉनफेड कर्मचारी सहकारी समिति में सचिव, जेएसजी कोटा एवं कॉनफेड अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष, मुनि सुधासागर वर्षायोग तथा चांदखेड़ी पदयात्रा समिति में कोषाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।
उपाध्यक्ष पद पर जम्बू इंदु हरसौरा, सचिव पद पर मनीष शालू बाकलीवाल, संयुक्त सचिव पद पर सरिता मनोज रतन, कोषाध्यक्ष पद पर अतुल अंजली चुने गए। इसके अलावा बोर्ड मेम्बर्स में उद्योगपति राजेश वंदना सर्राफ, विकास अल्पना बज, वर्षा राहुल, कौशल गायत्री, सोनम श्याम, अनिल अर्चना, संजय मीनल, राकेश अलका झांझरी, आयुषी शोभित, चंदन संजय टोंग्या, राहुल नीलम, शैलेश गरिमा गोधा आदि चुने गए।
जेएसजी ग्रुप पर्यटन, उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार में अभिवृद्धि करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यों में अपना उल्लेेखनीय योगदान कर रहा है। कोरोना काल में ग्रुप की ओर से नि:शुल्क भोजन के पैकेट, मेडिसिन, निर्धन बच्चों को गर्म कपड़े, पुस्तकें, कॉपियां, गरीब व असहाय व्यक्तियों को भोजन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, धार्मिक यात्राएं एवं विधान आदि कई समाज में मानव हित में कार्य किए हैं। अध्यक्ष नरेंद्र सर्राफ ने संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति सी.के. जैन, कैलाश खेड़ावाला, नरेश पांड्या, नरेश निशा वैद संस्थापक सचिव, कर सलाहकार अनिल काला, राकेश जैन का साफा, तिलक, माला, शॉल पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। अंत में सचिव मनोज सेठिया ने आभार व्यक्त किया।