राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने प्रदेश के समग्र सहकारी आंदोलन की कमान मंजू राजपाल को सौंपी
शासन सचिव और पंजीयक, सहकारी समितियां की दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगी
जयपुर, 4 सितम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। गुरुवार को देर रात्रि जारी प्रदेश के 13 जिलों में कलेक्टर सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 108 अधिकारी का स्थानांतरण/पदस्थापन किया गया है। इनमें एपीओ चल रहे 10 आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान अर्चना सिंह का भी स्थानांतरण हो गया है। दोनों ने फरवरी में एक साथ सहकारिता विभाग की कमान थामी थी और एक साथ ही विदा हो रही हैं, हालांकि विभाग की कमान अब भी महिला शक्ति के हाथ में ही रहेगी।
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अनुभवी व सूझवान अधिकारी श्रीमती मंजू राजपाल को प्रदेश के समग्र सहकारी आंदोलन की कमान सौंप दी है। उन्हें सहकारिता विभाग के शासन सचिव के साथ-साथ पंजीयक, सहकारी समितियां, राजस्थान के पद भी जिम्मेदारी दी गयी है। साल 2000 बैच की अधिकारी श्रीमती राजपाल अब तक आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के पद पर कार्यरत थी। उन्हें जनवरी 2024 में इस पद पर लगाया गया था।
मूलत: राजस्थान के ही चूरू जिले की निवासी श्रीमती मंजू राजपाल अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर और डूंगरपुर में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। इसके अलावा शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं राज्य मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह, राज्य मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह, सदस्य, राजस्व बोर्ड, अजमेर, शासन सचिव, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, पंचायती राज एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग और भाषा और पुस्तकालय विभाग और पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, सचिव, वित्त (बजट) विभाग, निदेशक, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, नई दिल्ली और उप सचिव, भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं।
सहकारिता विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी को शासन सचिव, परिवहन विभाग में तथा पंजीयक अर्चना सिंह को शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है। चर्चा है कि मंत्री से तालमेल नहीं बैठने के कारण शासन सचिव शुचि त्यागी पहले से ही सहकारिता विभाग से जाने का मन बना चुकी थी जबकि पिछले सप्ताह किसानों के बीमा की टेंडर प्रक्रिया, मंत्री स्तर से निरस्त किये जाने के बाद से अर्चना सिंह की विदाई भी तय मानी जा रही थी।
ये अधिकारी भी हुए स्थानांतरित
सहकारिता विभाग में सेवाएं दे चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में से निवर्तमान प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा को एसीएस परिवहन विभाग से एसीएस ग्रामीण विकास विभाग में, निवर्तमान रजिस्ट्रार डॉ. नीरज कुमार पवन को संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा से शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर, निवर्तमान रजिस्ट्रार राजन विशाल को शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग से शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज विभाग (कृषि) विभाग में, पूर्व सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा के विशिष्ट सहायक रहे प्रमोटी आईएएस बचनेश कुमार अग्रवाल को संयुक्त शासन सचिव, पीएचईडी एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन शासन सचिव पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग में स्थानांतरित किया गया है।