‘लेखक से मिलिये’ कार्यक्रम में इस बार साहित्यकार डॉ. सूरजसिंह नेगी से रू-ब-रू होंगे
श्रीगंगानगर, 29 मई (मुखपत्र)। क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सक्रिय – सृजन सेवा संस्थान का मासिक कार्यक्रम ‘लेखक से मिलिए’ इस बार 2 जून को आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम की 117वीं कड़ी में दो जून को जयपुर से प्रसिद्ध साहित्यकार एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी आ रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार कार्यक्रम शाम 5.45 बजे जवाहरनगर स्थित महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर स्कूल में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. महेश माहेश्वरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्याख्याता एवं नगर परिषद के विधि सलाहकार डॉ. भुवनेशचंद्र शर्मा शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड मूल के साहित्यकार डॉ. सूरजसिंह नेगी के अब तक अनेक उपन्यास, कहानी संग्रह और संस्मरण की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस युग में उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से लुप्त होती पत्र लेखन विधा को पुनर्जीवित करने के लिए पाती अभियान चला रखा है और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतियोगिता भी करवाते हैं। श्री नेगी अभी जयपुर में पोस्टेड हैं।