राज्यसहकारिता

जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने 30.17 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक परिचालन लाभ अर्जित किया, सदस्य समितियों को मिलेगा 63.87 लाख रुपये का लाभांश

जयपुर, 10 सितम्बर (मुखपत्र)। प्रशासनिक सूझबूझ और कुशल वित्तीय प्रबंधन से राज्य में अग्रणी, जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा बैंक के इतिहास में सर्वाधिक परिचालन लाभ अर्जित किया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जयपुर सीसीबी 30 करोड़ रुपये से अधिक के परिचालन लाभ में रहा है। यह जानकारी जयपुर सीसीबी के प्रशासक एवं जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को बैंक की 72वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक को सम्बोधित हुए दी। उन्होंने बैंक के प्रबंध निदेशक मदन गुर्जर एवं बैंक की पूरी टीम को बधाई दी देते हुए, साधारण सभा के निर्णय अनुसार सदस्य सहकारी संस्थाओं को 63 लाख 87 हजार रुपये का लाभांश वितरण करने की घोषणा की।

बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक मदन गुर्जर ने सदस्यों को बताया कि कुशल वित्तीय प्रबंधन एवं बैंक के कर्तव्यनिष्ठ स्टाफ के समर्पित सहयोग की बदौलत वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बैंक द्वारा 3017 लाख 35 हजार रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया गया है, जो बैंक के इतिहास में सबसे अधिक है। उन्होंने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के आंकड़े प्रस्तुत किये। साधारण सभा द्वारा बैंक की प्रगति पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सदस्य समितियों को 1.10 प्रतिशत, कुल 63 लाख 87 हजार रुपये का लाभांश वितरण करने का निर्णय लिया गया।

वार्षिक आमसभा की बैठक में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक भोमाराम, जयपुर ग्रामीण की उप रजिस्ट्रार प्रीति यादव, जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया और मनोहरपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष खेमचंद यादव सहित सदस्य समितियों के अध्यक्ष, सहकारिता विभाग के अधिकारी तथा बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!