सहकारिता

गंगानगर किसान केवीएसएस – शिवदयाल गुप्ता अध्यक्ष और गुरविंद्र चहल उपाध्यक्ष निर्वाचित

श्रीगंगानगर, 6 दिसम्बर (मुखपत्र)। गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव में बम्पर जीत के बाद, कांग्रेस नेता और जिले के प्रतिष्ठित कॉपरेटर शिव दयाल गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। ग्राम पंचायत 8 एलएल के सरंपच पति गुरविंद्र सिंह चहल उपाध्यक्ष चुने गये। दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
शिवदयाल गुप्ता, श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के उपाध्यक्ष और दि गंगानगर को-ऑपरेटिव इण्डस्ट्रीयल एस्टेट लि. के प्रबंध निदेशक भी हैं। उनके पुत्र शिवांश गुप्ता, सहकारी भंडार के अध्यक्ष हैं। श्री गुप्ता फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि., श्रीगंगानगर के संचालक मंडल सदस्य भी हैं और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड, जयपुर के निदेशक रह चुके हैं।

इससे पूर्व, गंगानगर किसान केवीएसएस (दुकान नम्बर 100, नई धानमंडी और दुकान नम्बर 8, पुरानी धानमंडी) के चुनाव में शिवदयाल गुप्ता गुट ने एकतरफा जीत अर्जित करते हुए इतिहास रच दिया। सोसाइटी के इतिहास में इससे पहले प्राथमिक भंडार श्रेणी से कोई व्यक्ति कभी किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति का चेयरमैन नहीं रहा। गुप्ता प्राथमिक भंडार श्रेणी से भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। संचालक मंडल के चुनाव में 12 में से 10 सदस्य शिवदयाल गुप्ता गुट से निर्वाचित हुए।

ये हैं संचालक मंडल के सदस्य

चुनाव अधिकारी बजरंग कुमार बिश्नोई के अनुसार, 12 में से एक सदस्य, प्राथमिक भंडार श्रेणी से शिवदयाल गुप्ता पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। संचालक मंडल केे लिए हुए मतदान में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड यानी प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग से अजयकुमार (रोहिड़ावाली), तनवीर कौर (सरदारपुरा जीवन), निर्मल सिंह बराड़ (लाधूवाला), राजेंद्र कुमार (डूंगरसिंहपुरा), सुरेंद्र कुमार खुराना (27 जीजी) एवं सेवक सिंह (12 जी) से निर्वाचित हुए, जबकि व्यक्तिगत कृषक सदस्यों में कर्मजीत कौर पत्नी निर्मल सिंह (लाधूवाला), प्रीति खुराना पत्नी निखिल खुराना (12 जी छोटी), गुरविंद्र सिंह/गुरचरण सिंह (चक महाराज का) और गुरविंद्र सिंह चहल/जसवंत सिंह (चक 8 एलएल) एवं अनुसूचित जाति श्रेणी से अजमेरसिंह (20 एमएल) चुने गये।

दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

बुधवार को दोनों पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें शिवदयाल गुप्ता अध्यक्ष और गुरविंद्र सिंह चहल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

error: Content is protected !!