राज्य

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

राजपाल ने कृषि विपणन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

जयपुर, 1 दिसंबर (मुखपत्र)। प्रमुख शासन सचिव (कृषि एवं उद्यानिकी) श्रीमती मंजू राजपाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन के सभाकक्ष में कृषि विपणन विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना, किसान कलेवा योजना, कृषक उपहार योजना, ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना, सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तीकरण योजना, मंडी परागों में आवंटन एवं बजट घोषणाओं और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्राप्त एमओयू की समीक्षा की गयी। साथ ही, एफपीओ (FPO), मसाला प्रकोष्ठ, फूड पार्क, पीएमएफएमई और निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।

श्रीमती राजपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं को तय समय में पूरा कर कृषकों को लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने मण्डियों में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने, सफाई का पूर्ण ध्यान रखने एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) केवल कृषि क्षेत्र में ही नही बल्कि पशुपालन, मत्स्य और डेयरी जैसे क्षेत्रों में भी काम करें। बजट घोषणाओं में घोषित नई मण्डियों की स्थापना का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर जल्दी से जल्दी धरातलीय रूप दिया जाये।

बैठक में निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेशकुमार चौहान, अतिरिक्त निदेशक विपणन विभाग सुरेंद्रसिंह यादव, महाप्रबंधक विपणन बोर्ड श्रीमती संतोष करोल, संयुक्त निदेशक संजय व्यास, संयुक्त निदेशक टी.आर. मीणा और उप निदेशक केसर सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Top News

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

राज्य सहकारी बैंक में वित्तीय अनुशासन तार-तार, सरकार की मंजूरी के बिना ही बैंक के लाभ-हानि खाते से कर दिया 95 लाख रुपये का भुगतान

भजनलाल सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध – गौतम दक

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

सहकारी संस्थाओं और कार्मिकों को रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने किया सम्मानित

कडक़ आईएएस ऑफिसर की योग्यता और कार्यकुशलता पर सरकार ने जताया भरोसा, कृषि और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी

सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी और फर्जी पंजीयन के 15 हजार से अधिक मामले पकड़े, टोकन निरस्त होंगे

इस बार किसान ओटीपी से सरकार को कृषि उपज नहीं बेच पायेंगे, एमएसपी पर कृषि जिंस बेचने के लिए बायोमैट्रिक पहचान जरूरी

सहकारिता विभाग में कैडर अथोरिटी के गठन से पहले स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी

 

किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका – गौतम दक

‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार कर रही भजनलाल सरकार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!