राज्यसहकारिता

सहकारिता मंत्री ने 8 सहकारी समितियों को एनसीडीसी क्षेत्रीय उत्कृष्टता और श्रेष्ठता पुरस्कार प्रदान किये

जयपुर, 1 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने सोमवार को नेहरू सहकार भवन में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार-2023 के पुरस्कार प्रदान किये। सहकारिता मंत्री ने प्रदेश की 8 सहकारी समितियों को उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान अर्चना सिंह, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक सुनील छापोला और अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी भी उपस्थित थे।

छापौला ने बताया कि सहकारिता मंत्री द्वारा एनसीडीसी के द्विवार्षिक पुरस्कार समारोह में चार श्रेणियों में उत्कृष्टता और श्रेष्ठता के तहत पुरस्कार प्रदान किये। प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति, सीकर को तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिये 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, अनूपगढ़ को पुरस्कार प्रदान किया गया।
केवीएसएस श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए बांसवाड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड व क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिये कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड को, महिला सहकारी समिति श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए आपणी सहकारी सेवा समिति लिमिटेड, माधोराजपुरा को तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिये केलू महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, अजमेर को सम्मानित किया गया। प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिये सराधना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिये जेठाना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार के लिये चयनित सोसायटी को एक ट्रॉफी, स्मृति चिह्न तथा 25 हजार रुपये का चेक तथा श्रेष्ठता पुरस्कार के लिये एक ट्रॉफी, स्मृति चिह्न तथा 20 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।

24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, अनूपगढ़ को NCDC पुरस्कार प्रदान करते सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, रजिस्ट्रार अर्चना सिंह व अन्य।

 

स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप नवाचार करें

इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि ने कहा कि सहकारी समितियों को स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये नवाचारों को अपनाना चाहिये ताकि ग्रामीण जीवन को सरल और सुगम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि नवाचार का अधिक से अधिक लोगों में प्रचार प्रसार करें, जिससे लोगों में सहकारिता को अपनाने का भाव बढ़े। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी की श्रेष्ठ कार्य करने वाली सोसायटियों को सम्मानित करने की पहल से प्रदेश स्तर पर अधिक से अधिक कार्य करने के लिये ऊर्जा का संचार होगा।

 

 

error: Content is protected !!