राज्यसहकारिता

गंगानगर की एक और सेंट्रल सोसाइटी के चुनाव की घोषणा

श्रीगंगानगर, 2 फरवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा श्रीगंगानगर जिले की एक ओर सेंट्रल सोसाइटी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार बृजेंद्र राजौरिया के अनुसार, श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड में नई समिति के गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर, सुश्री अंशु सहारण, सहायक रजिस्ट्रार (एडिशनल ईओ हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लि.) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संचालक मंडल और पदाधिकारियों के चुनाव के लिए निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 16 फरवरी 2023 को किया जायेगा। 16 फरवरी से 22 फरवरी दोपहर 1 बजे तक प्रस्तावित मतदाता सूची पर आक्षेप प्राप्त किये जाएंगे। उसके पश्चात आक्षेपों पर सुनवाई कर, अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

27 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तदोपरांत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो 2 मार्च को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के पश्चात सायं 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। पदाधिकारियों का चुनाव 3 मार्च को कराया जायेगा।

error: Content is protected !!