टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ-बेस्ड इंडस्ट्रीज में मिली बड़ी जिम्मेदारी
श्रीगंगानगर, 8 अगस्त (मुखपत्र)। अल्पसमय में गंगानगर को शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली ‘टांटिया यूनिवर्सिटी’ के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को गायों पर आधारित उत्पादों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली संस्था ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ-बेस्ड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) में राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें जीसीसीआई की काउ साइंस एजुकेशन विंग का नेशनल कन्वीनर बनाकर दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जीसीसीआई के जनरल सेक्रेटरी पुरीष कुमार ने विश्वास जताया है कि डॉ. मोहित टांटिया के इस मिशन से जुडऩे का बड़ा लाभ काउ-बेस्ड इंडस्ट्री को मिलेगा। जीसीसीआई के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व मंत्री वल्लभ भाई कथिरिया हैं। कथिरिया के कुशल नेतृत्व में यह संस्थान वैश्विक स्तर पर गाय आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रहा है। दुनियाभर में गाय के गोबर और गोमूत्र से 300 से अधिक उत्पाद बनाए जा रहे हैं। पंचगव्य आधारित उत्पादों के लिए गौशालाओं, प्रशिक्षकों, गाय उद्यमियों, विपणक, वितरकों और नवप्रवर्तकों का विशाल प्रामाणिक डेटा विकसित किया जा रहा है।