मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद अतिशीघ्र आरंभ करने की मांंग, राजफैड एमडी को ज्ञापन सौंपा
श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर (मुखपत्र)। जिले के सर्वाधिक सक्रिय युवा सहकारी नेता, क्रय विक्रय सहकारी समिति रायसिंहनगर के अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने किसानों के हितों में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद अविलम्ब आरंभ करने की मांग की है। प्रदेश में राजफैड के माध्यम से दलहन व तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है।
इस विषय पर ठोलिया ने बुधवार को राजफैड के प्रबंध निदेशक टीकम चंद बोहरा ने मुलाकात की और उन्हें मूंग की सरकारी खरीद अतिशीघ्र करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ठोलिया ने राजफैड एमडी को बताया कि मूंग की फसल तैयार होकर कृषि मंडियों में बिकने के लिए आ गयी है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के कारण किसानों को केवल 5000 रुपये से 5500 रुपये प्रति क्विंटल मूंग का भाव मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपये घोषित किया है।
ठोलिया ने मुखपत्र को बताया कि क्षेत्र के किसानों, विशेषकर छोटी जोत वाले जरूरतमंद किसानों को अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए ओने-पोने दामों में मूंग की उपज का बेचान करना पड़ रहा है। यदि समर्थन मूल्य पर खरीद शीघ्र आरंभ नहीं हुई जो इससे जिले के किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा।
Related News
Top News
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी
बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप
पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क

