केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 17439 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित
खरीफ में 26.62 लाख किसान और रबी में अब तक 19.64 लाख किसान हुए लाभान्वित
जयपुर, 31 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, प्रदेश के समस्त केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा किसानों को सतत रूप से ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, बजट घोषणा के अनुरूप नये किसान सदस्यों को भी सहकारी साख सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा है। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (आरएससीबी) के प्रबंध निदेशक भोमाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 20 हजार करोड़ रुपये के ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की घोषणा की गयी थी, जिसके अनुरूप बैंकों को लक्ष्यों का आवंटन किया गया।
खरीफ सीजन के दौरान 10800 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध राज्य के 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 9853 करोड़ 21 लाख रुपये का फसली ऋण वितरण किया गया। इसमें से शेष रही, 947 करोड़ रुपये की राशि को रबी सीजन के लक्ष्य में जोडक़र 10147 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का संशोधित लक्ष्य दिया गया है।
उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप, बैंकों द्वारा 23 जनवरी 2023 तक 7585 करोड़ 86 लाख रुपये का फसली ऋण वितरण किया जा चुका है। खरीफ के दौरान 26 लाख 62 हजार 200 किसानों को ऋण उपलब्ध कराया गया था जबकि रबी सीजन में अब तक 19 लाख 64 हजार 464 किसान सहकारी साख सुविधा से लाभान्वित किये जा चुके हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान दोनों सीजन में अब तक कुल 17 हजार 439 करोड़ से अधिक राशि का फसली ऋण वितरण किया जा चुका है।
ऋण वितरण में जयपुर सीसीबी टॉप पर
एमडी भोमाराम ने बताया कि फसली ऋण वितरण के भौतिक लक्ष्यों के दृष्टिगत जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा राज्य मे सर्वाधिक 1309 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है। जबकि भीलवाड़ा सीसीबी द्वारा 957 करोड़ रुपये, बाड़मेर 940 करोड़ रुपये, सीकर 920 करोड़ रुपये, हनुमानगढ़ 919 करोड़ रुपये, श्रीगंगानगर 890 करोड़ रुपये, चित्तौडग़ढ़ 890 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है।
जालौर, जैसलमेर बैंक ने बांटा लक्ष्य से अधिक ऋण
उन्होंने बताया कि आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप जालौर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा सर्वाधिक 117 प्रतिशत एवं जैसलमेर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा 112 प्रतिशत ऋण वितरण किया जा चुका है। इनके अलावा चूरू, भीलवाड़ा, दौसा, जोधपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और पाली केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक ऋण वितरण किया जा चुका है। ओवरऑल 20 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण के विरूद्ध 17 हजार 439 करोड़ रुपये यानी 87.20 प्रतिशत फसली ऋण वितरण किया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि फरवरी-मार्च माह में शेष राशि का ऋण वितरण कर, राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया जायेगा।
नये किसानों को ऋण वितरण
प्रबंध निदेशक भोमाराम ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप, नये किसान सदस्यों को भी नियमित रूप से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 2 लाख 29 हजार से अधिक नये सदस्य किसानों को 395 करोड़ 77 लाख रुपये का फसली ऋण उपलब्ध कराया गया है।