खास खबरसहकारिता

फसली ऋण वितरण के ब्याज अनुदान के रूप में सहकारी बैंकों को मिले 30 करोड़ रुपये, आज सोसाइटियों के खाते में रकम ट्रांसफर होने की संभावना

जयपुर, 29 अक्टूबर (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एवज में 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान के रूप में 30 करोड़ रुपये की राशि क्लेम के अनुपात में प्रदेश के समस्त 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB) को ट्रांसफर कर दी गयी है। संभावना है कि डीसीसीबी द्वारा मंगलवार को यह राशि ग्राम सेवा सहकारी समितियों (PACS/LAMPS) के खातों के जमा कर दी जायेगी, जिससे दिवाली के शुभ अवसर पर सोसाइटी कार्मिकों को एक्सग्रेशिया और वेतन पेटे कुछ राशि प्राप्त हो जायेगी।

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण वितरण एवं वसूली के एवज में 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहकारी बैंकों को दिया जाता है। सरकार द्वारा बकाया ब्याज अनुदान में से 30 करोड़ रुपय की राशि समस्त 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों को ट्रांसफर कर दी गयी है।

बैंकों को प्राप्त राशि का ब्यौरा

डीसीसीबी अजमेर को 81 लाख 61 हजार रुपये, अलवर को 1 करोड़ 26 लाख, बांसवाड़ा को 46 लाख 99 हजार, बारां को 63 लाख 35 हजार, बाड़मेर को 1 करोड़ 43 लाख, भरतपुर को 53 लाख 23 हजार, भीलवाड़ा को 1 करोड़ 61 लाख, बीकानेर को 1 करोड़ 14 लाख, बूंदी को 71 लाख 27 हजार, चित्तौडग़ढ़ को 01 करोड़ 40 लाख, चूरू को 66 लाख 36 हजार, दौसा को 63 लाख 85 हजार, डूंगरपुर को 20 लाख 38 हजार, हनुमानगढ़ को 01 करोड़ 65 लाख और जयपुर को सर्वाधिक 02 करोड़ 49 लाख रुपये मिले हैं।

इसी प्रकार, केंद्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर को 71 लाख 36 हजार रुपये, जालौर को 91 लाख 98 हजार, झालावाड़ को 01 करोड़ 21 लाख, झुंझुनूं को 95 लाख 60 हजार, जोधपुर को 01 करोड़ 86 लाख, कोटा को 01 करोड़ 23 लाख, नागौर को 94 लाख 98 हजार, पाली को 01 करोड़ 15 लाख, सवाईमाधोपुर को 83 लाख 97 हजार, सीकर को 01 करोड़ 37 लाख, सिरोही को 37 लाख 03 हजार, श्रीगंगानगर को 01 करोड़ 49 लाख, टोंक को 72 लाख 73 हजार और उदयपुर को 93 लाख 06 हजार रुपये ब्याज अनुदान के रूप में मिले हैं।

नोट : न्यूज वेबसाइट मुखपत्र पर समाचार, विज्ञापन, आलेख प्रकाशित करवाने के लिए 90011-56755 पर whatsapp करें या mukhpatrajpr@gmail.com पर Email करें।

error: Content is protected !!