घूसकांड : दो सहकारी निरीक्षकों पर गिरी गाज, एक निलम्बित तो दूसरा एपीओ
जयपुर, 16 अगस्त ((मुखपत्र)। सहकारी निरीक्षक घूसकांड के बाद, सहकारिता विभाग (Cooperative Department) द्वारा दो सहकारी निरीक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एक को निलम्बित (Suspended) तथा दूसरे को एपीओ (APO) कर दिया गया है। दोनों सहकारी निरीक्षक, कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर (सिटी) में कार्यरत थे।
रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल के अनुसार, कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जयपुर (शहर) में पदस्थ सहकारी निरीक्षक ग्रेड प्रथम को एसीबी द्वारा 2 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जाने के उपरांत उसे निलम्बित कर दिया गया है। उसका निलम्बन गिरफ्तारी की दिनांक से प्रभावी होगा। निलम्बन काल में वर्मा का मुख्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय का प्रशासन अनुभाग होगा।
एक अन्य आदेश में रजिस्ट्रार द्वारा कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर शहर में कार्यरत एक अन्य सहकारी निरीक्षक नवनीत सैनी को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में (एपीओ) किया गया है। एपीओ काल में सैनी का मुख्यालय, कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां रहेगा। ये दोनों आदेश 15 अगस्त 2025 को जारी किये गये।
2.75 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था निरीक्षक
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2025 को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा सहकारिता निरीक्षक ग्रेड प्रथम नारायण लाल वर्मा को एक व्यक्ति से 2 लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। यह रिश्वत शिकायतकर्ता के दो भूखंड के पट्टों पर न्यायालय, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जयपुर (शहर) से स्टे दिलाने की एजव में ली गयी थी।
परिवादी का आरोप है कि वर्मा द्वारा स्टे दिलाने की एजव में उप रजिस्ट्रार जयपुर (शहर) के लिये प्रति पट्टा 2 लाख रुपये यानी चार लाख रुपये और स्वयं के लिए एक लाख रुपये, कुल पांच लाख रुपये की मांग कर प्रताडि़त किया जा रहा था। एसीबी के ट्रेप से पहले भी नारायण वर्मा परिवादी से 75 हजार रुपये ले चुका था।
Related News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
एसीबी ने सहकारी निरीक्षक को 2.75 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
Top Trending News
सहकारी समितियां के कर्मचारी सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी में
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
एकमुश्त समझौता योजना में कमजोर प्रदर्शन वाले सहकारी बैंकों पर विशेष फोकस करें : मंजू राजपाल
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
सहकारी समितियों के मिलेट्स उत्पाद हो रहे लोकप्रिय, आमजन की पहली पसंद बन रहे श्री अन्न
केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में
एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू, वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलेगा
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क