राज्यसहकारिता

बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड – संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने लक्की कूपन ड्रा योजना का शुभारम्भ किया

बीकानेर, 1 जून (मुखपत्र)। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के अध्यक्ष नगेंद्र पाल सिंह शेखावत की पहल पर, भंडार द्वारा कारोबार में बढोतरी और आमजन तक भंडार की सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से लक्की ड्रा कूपन स्कीम आरम्भ की गयी है। सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने 1 जून 2023 को योजना का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर, जयनारायण व्यास कालोनी में मूर्ति सर्किल के पास स्थित भंडार के उपहार सुपर मार्केट भंडार पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं, अपितु लोगों की सेवा करना है।

सहकारिता रजिस्ट्रार के पद पर उत्तम सेवाएं दे चुके डॉ. पवन ने बीकानेर भंडार को आमजन के लिए बेहतर योजनाएं व न्यूनतम लाभ पर कारोबार में आशातीत वृद्धि की शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की कि जोधपुर भंडार और उदयपुर भंडार की भांति बीकानेर भंडार भी निकट भविष्य में राजस्थान के श्रेष्ठ भंडारों में शुमार हो। उन्होंने कहा कि आज जो लक्की ड्रा स्कीम शुरू की जा रही है, इससे निश्चित रूप से भंडार के कारोबार में बढोतरी होगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भंडार के साथ जुडऩे और सामान की खरीद करने के लिए प्रेरित किया।

एफएमसीजी सेग्मेंट पर ध्यान देने की जरूरत

उन्होंने भंडार प्रबंधन से अपेक्षा की कि भले ही हम सहकारी हैं, लेकिन हमें किसी भी सूरत में गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं की बाजार में उपस्थिति के कारण ही, आजतक बड़ी कम्पनियां मार्केट में एकाधिकार कामय नहीं कर पायी हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी भंडारों को दवा के कारोबार पर निर्भर नहीं रहकर, एफएमसीजी सेग्मेंट की ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे उत्पादों की प्रचुर उपलब्धता हो, जो आमजन की डेली नीड्स को पूरी करते हों।

200 से 1200 रुपये तक के ईनाम

भंडार के अध्यक्ष नगेंद्र पाल सिंह शेखावत ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को लक्की कूपन ड्रा निकाला जायेगा। कूपन के लिए चार श्रेणी बनायी गयी हैं, जिनमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 200 रुपये से 1200 रुपये तक का पुरस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने भंडार की रिटेल क्लॉथ शॉप पर रेमंड, ओसीएम व बीएसएल के कपड़ों की खरीद पर 15 प्रतिशत, नये गैस कनेक्शन पर 200 रुपये, तोलिया व बैडशीट पर 10 प्रतिशत की छूट नियमानुसार देने की घोषणा की।

ये विशिष्टजन रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ज्याणी, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, कर्नल हेमसिंह शेखावत, केंद्रीय सहकारी बैंक बीकानेर के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह, भंडार के उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार, सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक गिरीराज सिंह निर्वाण, खनिज अभियंता राजेंद्र सिंह बलारा, गोवर्धन सिंह शेखावत, अजय शर्मा, मेघसिंह सूई, इकबाल समेजा, रहमत अली, हनुवंत सिंह रायसर, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, सुनील कटारिया, शैलेंद्र सिंह तंवर, दीवान सिंह सुई, शरीफ समेजा, हिमांशु शर्मा, पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!