अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कोटा सीसीबी में पैक्स की सहभागिता से सार्थक कार्यक्रम का आयोजन
कोटा, 3 जुलाई (मुखपत्र)। दि कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस-2023 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के अधिकारियों के साथ जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों, व्यस्वथापकों सहित 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय सहकारिता कांग्रेस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का नई दिल्ली से लाइव उद्बोधन बैंक हॉल में समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों को दिखाया गया। इसके उपरांत मुख्य प्रबंधक हेमंत सामरिया ने मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार सहकारिता के संदेशों का वाचन किया।
इसके उपरांत बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने 101वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के विषय, ‘सहकारिता- त्वरित सतत विकास के लिए भागीदारी’ पर उद्बोधन देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष जुलाई के प्रथम शनिवार को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस वर्ष के विषय की सारगर्भिता से अवगत कराते हुए उपस्थित समितियों के प्रतिनिधियों को आगे बढ़कर इसे सार्थक करने हेतु पूर्ण प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
समितियों की आर्थिक सुदृढ़ता पर चर्चा
तदुपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों से परस्पर चर्चा के सेशन में समितियों के व्यवसाय और लाभदायिकता में वृद्धि के साथ समिति स्तर पर शत प्रतिशत वसूली को समिति के लाभ हानि से जोड़कर गणना के तरीके और ऋण असन्तुलन को कम करने की योजना आदि पर चर्चा कर सुझाव दिए।
नये उपनियमों की जानकारी दी
बैंक के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने सहकारी समितियों पर लागू नवीन उपनियम की जानकारी दी एवं वसूली से शेष रहे किसानों को समय पर ऋण जमा कराने के लाभ से अवगत कराते हुए शीघ्र वसूली करने के निर्देश दिए। बैंक के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी राजेश मीणा, गजेंद्रसिंह मेड़तिया, रवि शाक्यवाल सहित विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने भी विचार व्यक्त किए।