सहकारिता

सहकारिता निरीक्षक सहकारी समितियों के संरक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं

सही ऑडिट करें, किसी से डरे या दबें नहीं, मैं आपके साथ – गौतम दक

एआरसीएसएस द्वारा सहकार संगम- 2026 कार्यक्रम का सफल आयोजन

जयपुर, 17 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने कहा कि सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग की नींव हैं, वे अपनी भूमिका को और विस्तार देते हुए सहकारी समितियों के संरक्षक और मार्गदर्शक बनें। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहकारी समितियों को वर्तमान समय के अनुरूप सशक्त, सक्षम एवं प्रतिस्पर्धी बनाना होगा। वे शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज (ARCSS) द्वारा आयोजित प्रथम ‘सहकार संगम-2026’ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में सहकारिता क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विशेष रूप से रोजगार सृजन में सहकारिता क्षेत्र बड़ी भूमिका निभा सकता है। इसके लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा। उन्होंने निरीक्षकों का आह्वान किया कि वे एक-एक संस्था को गोद लें और उसे आर्थिक रूप से सशक्त एवं सफल सहकारिता में परिवर्तित करें, अगले साल ऐसे ही कार्यक्रम में मैं स्वयं उन्हें पुरस्कृत करूंगा। इस शानदार एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहकारिता मंत्री ने एसोसिएशन की अध्यक्ष सुमित्रा चौधरी की जुझारू नेतृत्व क्षमता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और अपने संबोधन में कई बार उनके नाम का उल्लेख किया।

मंत्री ने इस बात को बेझिझक स्वीकार किया कि आर्थिक युग का प्रभाव बढऩे से विगत वर्षों में सहकारी संस्थाओं के प्रदर्शन का स्तर गिरा है। संस्थाएं आर्थिक रूप से कमजोर हो गयी हैं। सहकारी संस्थाओं के कार्यों की लचर मोनेटरिंग एवं कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंत्री ने कहा कि एक समय प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, सहकारी उपभोक्ता भंडार और क्रय विक्रय सहकारी समितियों में मुख्य कार्यकारी पद के लिए सिफारिशें करायी जाती हैं, अब हालत यह है कि इन संस्थाओं में मुख्य कार्यकारी को वेतन देने तक के लिए फंड नहीं है। सुपरमार्केट का कॉन्स्पेट देने वाले सहकारी भंडारों के पास उपभोक्ताओं की संख्या पहले से बहुत कम है। पीएलडीबी के गिरते ऋण वितरण पर उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर मंथन करना होगा कि पहले 14-15 प्रतिशत ब्याज दर होने पर भी पीएलडीबी की लोनिंग बहुत अच्छी थी और संस्थाएं लाभ में संचालित थी, अब सरकार 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दे रही है, फिर भी संस्थाओं की ऋण वितरण में भागीदारी कम से कमत्तर होती जा रही है, इस पर चिंता और चिंतन करने की जरूरत है।

ऑडिट की गुणवत्ता में सुधार करें


ऑडिट की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए गौतम दक ने सहकारी समितियों में होने वाले गबन-घोटालों के लिए सीधे तौर पर गुणवत्ताहीन ऑडिट को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण ऑडिट हो और इसकी सही ढंग से मोनेटरिंग की जाये, तो वित्तीय गड़बडिय़ों पर अंकुश लगाया जा सकता है और यह जिम्मेदारी हम सब को मिलकर उठानी होगी, तभी सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाया जा सकता है, तभी इन संस्थाओं को आर्थिक रूप से समक्ष बनाकर, सदस्यों को लाभांश वितरण किया जा सकेगा। मंत्री ने ऑडिट निरीक्षकों को सही ढंग से अंकेक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने काम को निष्ठा से करें। किसी से डरने या दबने की जरूरत नहीं। यदि इस काम में कोई बाधा आती है, तो वे हर क्षण मदद के लिए तैयार हैं। उनके घर के द्वार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर, अधिकारियों तक सबके लिए खुले हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगभग 120 पहलों के माध्यम से सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाया जा रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से अब पेट्रोल पम्प तक का संचालन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहकारी सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम सहकारी समितियों को आर्थिक सशक्त और लाभांश देने लायक बनाएं।

निरीक्षक, सहकारिता की रीढ़

कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौधरी ने कहा कि सहकारी निरीक्षक, सहकारिता विभाग की रीढ़ हैं। राज्य में 28 विभिन्न प्रकार की सहकारी संस्थाओं में 600 से अधिक सहकारी निरीक्षक अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप सहकारिता को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकार संगम कार्यक्रम इस वृहद् परिवार के लिए संवाद का एक मंच है, जिसके माध्यम से वे अपनी आपसी समझ को बढ़ाते हुए और एक-दूसरे के अनुभवों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। मंत्री को एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र सौंपते हुए सुमित्रा चौधरी ने अपेक्षा की कि सहकारी निरीक्षकों की वर्षों से लम्बित मांगों के समाधान के लिए मंत्री पूरा सहयोग करेंगे।

आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। उन्होंने राजकीय सेवा से इतर सामाजिक सरोकार निभाने वाले निरीक्षकों को सहकार रत्न पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही, संगठन की त्रैमासिक पत्रिका सहकार स्तंभ के कवर पेज का विमोचन किया। कार्यक्रम में अधिकारियों-निरीक्षकों एवं उनके परिवारजनों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने भी अपनी बुलंद आवाज से समां बांधा। औपचारिक समापन से पूर्व, डेढ़ घंटे तक निरीक्षक पूरे जोश के साथ मंच पर नाचते दिखे। कार्यक्रम में राज्य सहकारिता सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारी, सहकार भारती के पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आए सहकारी अधिकारी व निरीक्षक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Top News

सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी की सीसीबी एमडी को खरी-खरी, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में अवधिपार ऋणियों को वितरित ऋण की वसूली करो, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहो

भजनलाल सरकार ने केंद्रीय सहकारी बैंकों के 1400 करोड़ रुपये के अनुदान क्लेम रोके, 11 डीसीसीबी घाटे में, 5 बैंकों का नाबार्ड ने कृषि ऋण पुनर्वित्त रोका

सहकारी क्षेत्र को पेशेवर और व्यावसायिक मॉडल के रूप में विकसित करने की जरूरत – डॉ. भूटानी

सहकार के बिना समृद्धि संभव नहीं : डॉ. भूटानी

सहकारिता के शीशमहल में चुंडावत की ताजपोशी

यह सहकारी अधिकारी अब सुपरमैन की भूमिका मेें नजर आयेगा

कैसे आयेगी ‘सहकार से समृद्धि’? 7 साल से वार्षिक निरीक्षण नहीं करवाने वाली सहकारी समिति को अनुदानित योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला

सहकारी दुग्ध डेयरी की शीर्ष संस्था को मिला नया प्रशासक

सरकार ने IAS आनंदी को सौंपी सहकारी आंदोलन की बागडोर

सुंदर आवास, स्वादिष्ट भोजन एवं श्रेष्ठ खेल सुविधाओं ने ‘कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स 2025’ को बनाया यादगार

राज्य की पहली यूथ कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन

सहकार में सुशासन के लिए संवेदनशीलता और जवाबदेही की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान

ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव

सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त

 

error: Content is protected !!