यह सहकारी अधिकारी अब सुपरमैन की भूमिका मेें नजर आयेगा
सरकार ने एक-दूसरे से मात्र 200 किमी. की दूरी पर स्थित दो बड़े सहकारी बैंकों की कमान ज्वाइंट रजिस्ट्रार बिश्नोई को सौंपी
बाड़मेर, 1 जनवरी (मुखपत्र)। जोधपुर संभाग के वरिष्ठ सहकारी अधिकारी को राज्य सरकार के आदेश की पालना में अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए सुपरमैन की भूमिका निभानी होगी। राज्य सहकारिता सेवा के इस अधिकारी का नाम अनिल बिश्नोई है। ज्वाइंट रजिस्ट्रार अनिल बिश्नोई को बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, वे जोधपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और पूर्व में बाड़मेर सीसीबी में एम.डी. के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। जोधपुर से बाड़मेर की दूरी मात्र 200 किलोमीटर है। सडक़ मार्ग से यह दूरी तय करने में केवल तीन घंटे से कुछ ही अधिक समय लगता है।
इसी प्रकार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रशांत कल्ला को जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार में महाप्रबंधक के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कल्ला मूल रूप से पाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जोधपुर से पाली की सडक़ मार्ग से दूरी 66 किमी. है, जिसे तय करने में सवा घंटा लगता है। पाली सीसीबी की वित्तीय स्थिति वर्षों से खराब है।
बाड़मेर सीसीबी में एमडी का पद वासुदेव पालीवाल के निलम्बन और जोधपुर सहकारी भंडार में महाप्रबंधक का पद अरुण कुमार बारहठ, सहायक रजिस्ट्रार को एपीओ किये के बाद से रिक्त है। जोधपुर में खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार का पद 13 अक्टूबर 2025 से रिक्त है और वर्तमान में इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देवेंद्र अमरावत, ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पास है। इस प्रकार, जोधपुर खंड में सहकारी अधिकारियों के तीन महत्वपूर्ण पद – (जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, एम.डी. बाड़मेर सीसीबी और जीएम, जोधपुर सहकारी भंडार) वर्तमान में अतिरिक्त कार्यभार के भरोसे हैं। (Photo courtesy by wallpaper cave)
Top News
भजनलाल सरकार ने सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम
सुंदर आवास, स्वादिष्ट भोजन एवं श्रेष्ठ खेल सुविधाओं ने ‘कोऑपरेटिव स्पोर्ट्स 2025’ को बनाया यादगार
राजस्थान के सहकारी आंदोलन को सुशासन, सदाचार और पारदर्शिता की अधिक दरकार
सहकार में सुशासन के लिए संवेदनशीलता और जवाबदेही की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान
ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव
सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल
सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह
मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

