राज्य

सहकारिता मंत्री ने किया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन

‘जना:’ ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद और ‘उपहार’ ब्राण्ड के मसाले व मिलेट उत्पाद होंगे उपलब्ध

जयपुर, 21 नवम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने शुक्रवार को जयपुर के वैशाली नगर में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (CONFED) एवं भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) द्वारा ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत शुरू किये गए ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियां बाजार की मांग के अनुरूप व्यावसायिक गतिविधियां आरम्भ कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धी बनें, इसके लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न नवाचारों और गतिविधियों के माध्यम से सहकारी समितियों को आर्थिक सशक्त बनाया जा रहा है। इसी क्रम में जयपुर के वैशाली नगर में ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ शुरू किया गया है, जो एक महत्वपूर्ण गतिविधि है।

जयपुर. ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक और कॉनफेड व एनसीसीएफ के अधिकारी।

कृषि उपज के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा

उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने सुपर मार्केट का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली। श्री दक ने कहा कि इस सुपर मार्केट में विशेष रूप से ‘जना:’ ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद एवं ‘उपहार’ ब्राण्ड के सुप्रसिद्ध मसाले व मिलेट उत्पाद स्टोर पर उपलब्ध करवाये गए हैं। आमजन को एक ही स्थान पर ये गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित दर पर उपलब्ध हो सकेंगे। सहकारी समितियों की इस पहल से किसानों को उनकी उपज के उचित दाम मिलेंगे, साथ ही उनके उत्पादों के विक्रय के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) एवं कॉनफेड की प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे एवं एनसीसीएफकी स्टेट हैड मधु शर्मा सहित सहकारिता विभाग एवं सहकारी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top News

अपेक्स बैंक में यस बैंक के तकनीकी सहयोग से क्यूआर कोड स्केन सुविधा आरंभ

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी और फर्जी पंजीयन के 15 हजार से अधिक मामले पकड़े, टोकन निरस्त होंगे

इस बार किसान ओटीपी से सरकार को कृषि उपज नहीं बेच पायेंगे, एमएसपी पर कृषि जिंस बेचने के लिए बायोमैट्रिक पहचान जरूरी

सहकारिता विभाग में कैडर अथोरिटी के गठन से पहले स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी

पहले स्क्रीनिंग करायेंगे, फिर कैडर अथोरिटी की ओर आगे बढेंगे: राजावत

सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में सहायक व्यवस्थापकों को वित्तीय अधिकार देने पर लगी मुहर

 

किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका – गौतम दक

‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार कर रही भजनलाल सरकार

एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी

कैडर अथोरिटी की ओर बढ़े कदम : ड्राफ्ट कमेटी की पहली बैठक में पैक्स की आर्थिक स्थिति, व्यवसाय, स्क्रीनिंग और वेतन संरचना पर चर्चा

सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!