पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
व्यवस्थापक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही और सोसाइटी के समस्त लेनदेन पर रोक लगाने की तैयारी
श्रीगंगानगर, 26 अगस्त (मुखपत्र)। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना (Pacs computerization project) के तहत सहयोग नहीं करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियां के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की संभावना है। कम्प्यूटरीकरण परियोजना की सतत समीक्षा और पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की मंगलवार को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत कमेटी अध्यक्ष दीपक कुक्कड़, उप रजिस्ट्रार श्रीगंगानगर ने बताया कि पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट में सहयोग नहीं करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियां के विरूद्व कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत समिति व्यवस्थापक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करना, समितियों के समस्त लेन-देन पर रोक लगाना और सोसायटी के संचालक मंडल को भंग करना इत्यादि शामिल है।
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले मे लगभग 2 वर्ष से अधिक समय से पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना अन्तर्गत ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कम्पयूटरीकृत करने का कार्य चल रहा है। जिले की चयनित 336 ग्राम सेवा सहकारी समितियों मे से 275 ग्राम सेवा सहकारी समितियां कम्प्यूटरीकृत होकर गो-लाईव हो चुकी है। शेष 61 समितियों को बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद पैक्स कम्पयूटरीकरण में अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है। इन 61 समितियों मे 37 समितियां उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीगंगानगर ईकाई के कार्यक्षेत्र की हैं तथा 24 समितियां उप रजिस्ट्रार, अनूपगढ़ ईकाई के कार्यक्षेत्र की हैं।
पूर्व मे भी बैंक द्वारा इन समितियों के अल्पकालीन ऋण वितरण पर रोक लगाई गई थी, जिसके बावजूद भी समितियों द्वारा अपेक्षित गति से कार्य नहीं किया गया। अत: कमेटी द्वारा ऐसी समितियों के विरूद्व वित्त दाता बैंक एवं सहकारिता विभाग के स्तर पर कठोरतम कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। बैठक मे अनूपगढ़ की उप रजिस्ट्रार प्रियंका जांगिड़, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी भैरूसिंह पालावत, विशेष लेखा परीक्षक अमिताभ दिवाकर और सिस्टम इंटीग्रेटर के जिला समन्वयक बलवंत वर्मा उपस्थित रहे।
क्या है जिला स्तरीय कमेटी
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना के देश की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत श्रीगंगानगर जिले की कुल 347 समितियो में से 336 का पैक्स कम्प्यूटरीकरण का कार्य प्रगति पर है। परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर तक नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स कम्प्यूरीकरण परियोजना की सफल क्रियान्विति हेतु जिला उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी गठित है। इसमें उप रजिस्ट्रार अनूपगढ़, विशेष लेखा परीक्षक श्रीगंगानगर, और जिला समन्वयक सिस्टम इन्टीग्रेटर सदस्य हैं जबकि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशाषी अधिकारी कमेटी के सदस्य सचिव है। कमेटी द्वारा सप्ताह में एक बार बैठक का आयोजन कर पैक्स कम्प्यूटरीकरण की नियमित समीक्षा एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
Top News
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
सहकारी समिति कर्मचारियों के सब्र का बांध छलका, प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी
सहकारी समितियां इफको के उत्पाद नहीं बेचेंगी, जबरन टैगिंग से आहत होकर जिला यूनियन से लिया निर्णय
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क