किसानों का 66.97 लाख रुपये का सहकारी ऋण माफ -गौतम दक
प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को सशक्त करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
जयपुर, 3 फरवरी (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि नाबार्ड द्वारा राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त जारी किया गया है, राज्य सरकार इसके माध्यम से प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को सशक्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बारां जिले के 361 किसानों को एक लाख पचास हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया है।
सहकारिता मंत्री सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल में इस सम्बंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक ललित मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक कोटा संभाग में 55 किसानों का 53.76 लाख रुपये का ऋण माफ किया गया है।
श्री दक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगंज में वर्ष 2023 व 2024 में 23 किसानों का 13.97 लाख रुपये का ऋण माफ किया गया।
संबंधित समाचार
नाबार्ड द्वारा राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त जारी
35 लाख किसानों को मिलेगा 23 हजार करोड़ रुपये का फसली सहकारी ऋण – भजनलाल
पैक्स के लिए राहत की बड़ी खबर, सहकारी फसली ऋण वितरण के ब्याज अनुदान के 60 करोड़ 20 लाख रुपये जारी
कॉमन कैडर एवं पैक्स कार्मिकों की अन्य मांगों पर सहकारिता मंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता