तबादलों से बदलाव : सहकारिता विभाग में ऊर्जावान अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी
जयपुर, 16 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग में हुए तबादलों से कई शीर्ष एवं महत्वपूर्ण पदों पर ऊर्जावान अधिकारी मिल गये हैं, जिससे विगत समय से आयी शिथिलता के दूर होने की उम्मीद जगी है। हालांकि, ये तबादला सूचियां सबके लिए समान रूप से सावन की हरियाली का आनंद लेकर नहीं आयी, किन्हीं अधिकारियों को पतझड़ का अहसास भी करा रही हैं।
बुधवार देर रात्रि जारी की गयी अतिरिक्त रजिस्ट्रार सीनियर स्केल/ऑर्डिनेरी स्केल की स्थानांतरण सूची में नेहरू सहकार भवन स्थित सहकारिता के प्रादेशिक कमांड सेंटर में कई मुख्य पदों पर बदलाव किये गये हैं। एडिशनल रजिस्ट्रार सीनियर स्केल शिल्पी पाण्डे को एडिशनल रजिस्ट्रार-वन की जिम्मेदारी दी गयी है। वे अब राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की चेयरपर्सन भी होंगी। शिल्पी पाण्डे के राइसेम डायरेक्टर (पदेन सचिव, सहकारी भर्ती बोर्ड) रहते हुए ही आरसीडीएफ एवं डेयरी संघों में भर्ती करायी गयी थी। वर्तमान में भी अपेक्स बैंक एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। शिल्पी पाण्डे को एडिशनल-वन का एडिशनल चार्ज दिये जाने के बाद ही भर्ती की विज्ञप्ति प्रकाशित की जा सकी थी।
एडिशनल-वन के पश्चात एडिशनल-टू सबसे महत्वपूर्ण पद है, जिसका दायित्व संदीप खंडेलवाल, एडिशनल रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। वे अब तक राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, जयपुर (अपेक्स बैंक) में महाप्रबंधक (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे। एडिशनल-टू पर कार्यरत शोभिता शर्मा, इसी महीने वीआरएस ले रही हैं। राज्य सरकार ने उनका वीआरएस का आवेदन स्वीकार कर लिया है।
प्रधान कार्यालय में एडिशनल रजिस्ट्रार (बैंकिंग) के नाम से एक और महत्वपूर्ण पद है, जो लम्बे समय से रिक्त होने के कारण नेपथ्य में चला गया था। यह पद आधा दर्जन अफसरों के पास एडिशनल चार्ज में रहने के बाद, अब सुरेंद्र सिंह राठौड़ के हिस्से में आया है। राठौड़, लम्बे समय से जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वे पहले भी एडिशनल रजिस्ट्रार (बैंकिंग) के पद का दायित्व निभा चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि अब वे अपनी सेवानिवृत्ति (नवम्बर, 2025) तक इसी पद पर सेवाएं देते रहेंगे।
कईयों के मन की मुराद हुई पूरी
एडिशनल रजिस्ट्रार की इस तबादला सूची को देखकर प्रतीत होता है कि सरकार ने, अफसरों को उनकी मनवांछित सीट पर लगाने का सपना पूरा किया है। एडिशनल रजिस्ट्रार जितेेंद्र प्रसाद शर्मा को उनकी भावना के अनुरूप राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, जयपुर में प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे इस मृतप्राय: संस्था की वित्तीय स्थिति में प्राण फूंकने के लिए एक और अवसर की तलाश में थे, जो उन्हेें मिल गया है। जितेंद्र प्रसाद को यहां एक अन्य एडिशनल रजिस्ट्रार उषा कपूर सत्संगी का महाप्रबंधक के रूप में सहयोग मिलेगा, जो अब तक क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, जयपुर के पद पर कार्यरत थी।
इसी प्रकार, दो एडिशनल रजिस्ट्रार – आशुतोष भट्ट और गुंजन चौबे, उदयपुर जाना चाह रहे थे और सरकार ने उनकी मुराद पूरी कर दी है। गुंजन चौबे को जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, उदयपुर के पद पर जबकि आशुतोष भट्ट को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, उदयपुर के पद पर लगाया गया है। हालांकि, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी (विशेष लेखा परीक्षक, राजसमंद) को भी इसी पोस्ट पर लगाकर, सरकार ने आशुतोष भट्ट के लिये संशय की स्थिति पैदा कर दी है। इसी कारण से भट्ट ने आज नये पद पर ज्वाइन नहीं किया।
एडिशनल रजिस्ट्रार संजय पाठक को अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक का फुलफ्लैश चार्ज मिल गया है। वे इस पद के लिए मंत्री की च्वाइस बताये जा रहे हैं। जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार, जयपुर के पद पर मदनलाल गुर्जर को लगाया गया है, जो अब तक जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रहे थे। सबसे साथ सम्बंधों में माधुर्य रखने वाले रणजीत सिंह चूण्डावत (संयुक्त रजिस्ट्रार, सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण) को जितेंद्रप्रसाद के स्थान पर, निदेशक, राइसेम के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे सहकारी भर्ती बोर्ड के पदेन सचिव का दायित्व भी निभाएंगे। भर्ती बोर्ड में शिल्पी पांडे और रणजीत सिंह चूंडावत जैसे ऊर्जावान और पॉजिटिव अफसरों का होना युवा अभ्यर्थियों के लिए सार्थक सिद्ध होगा।
क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, अजमेर के पद पर कार्यरत, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार रेणु एस. अग्रवाल को उम्मीद के अनुरूप अजमेर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है। पूनम भार्गव के वीआरएस लेने के बाद से रेणु अग्रवाल के पास ही इस पद का अतिरिक्त कार्यभार था। एडिशनल रजिस्ट्रार गोपाल कृष्ण को संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (डेयरी) के पद से इन्दर सिंह के स्थान पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सबसे हिस्से में सावन की हरियाली नहीं
हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इस सूची में सबके हिस्से में सावन की हरियााली ही आयी है, इस सूची में कुछ लोगों के लिए पतझड़ भी है। एडिशनल रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) के पद पर कार्यरत इन्दर सिंह गुर्जर को अप्रत्याशित रूप से, उनकी पर्सनल्टी, अनुभव एवं चर्चाओं के विपरीत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान राज्य सहकारी संघ, जयपुर के पद पर लगाकर, मुख्यधारा से दूर कर दिया गया है जबकि पिछले दिनों एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी और मंत्री के साथ लम्बी गुफ्त-गू से कयास लगाये जा रहे थे कि इन्दर सिंह, किसी प्राइम पोस्ट पर जा सकते हैं। वे राजफैड में महाप्रबंधक (वाणिज्य) का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे थे।
इसी प्रकार, ज्वाइंट रजिस्ट्रार (प्रशासन) के पद पर कार्यरत सुरभि शर्मा के अनुभव एवं विशेष योग्यता को देखते हुए, उन्हें एडिशनल रजिस्ट्रार (मानव संसाधन विकास) के पद पर और इस पर कार्यरत सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार भोमाराम को एडिशनल-टू के पद पर लगाये जाने की संभावना थी, लेकिन सरकार ने भोमाराम को यथावत रखा जबकि सुरभि शर्मा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार, राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) के पद भेज दिया। इस पद पर कार्यरत इन्द्रराज मीणा की सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी के पद पर नियुक्ति की गयी है। यह पद बृजेंद्र राजौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त था।
पहले की भांति, इस बार भी राधेश्याम चौहान के हिस्से में प्राइम पोस्टिंग नहीं आयी। उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान राज्य सहकारी संघ के पद से हटाकर, संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (डेयरी) के पद पर लगाया गया है।
इन ज्वाइंट रजिस्ट्रार को भी मिले महत्वपूर्ण पद
प्रधान कार्यालय में ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर के जो अन्य अधिकारी लगाये गये हैं, उनमें कल्पना जोशी सहायक रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) को ज्वाइंट रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग), अभिलाशा पारीक, उप रजिस्ट्रार अजमेर को सुरभि शर्मा के स्थान पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार (प्रशासन), अनिल कुमार महाप्रबंधक कॉनफैड को सोनल माथुर के स्थान पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार (प्लान), सोनल माथुर को दिनेश शर्मा के स्थान पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार (मार्केटिंग एंड कन्ज्यूमर), अजय उपाध्याय महाप्रबंधक राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को ज्वाइंट रजिस्ट्रार (नियम) और विकास जैफ को संयुक्त रजिस्ट्रार (हाउसिंग) के पद पर जबकि योगेश शर्मा प्रबंध निदेशक, सीकर डीसीसीबी को प्रबंध निदेशक, हाउसिंग फैडरेशन के पद पर लगाया गया है।
सम्बंधित समाचार