राज्यसहकारिता

सहकारी सोसाइटी में 8.75 करोड़ रुपये का गबन, तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर, 27 दिसम्बर (मुखपत्र)। हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र की तलवाड़ा झील ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. में 8 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक गबन के मामले में पुलिस थाना टिब्बी में समिति के तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के टिब्बी ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार सिगड़ द्वारा अधिनियम अंतर्गत करवायी गयी जांच की रिपोर्ट के आधार पर तलवाड़ा झील सोसाइटी के व्यवस्थापक सुधीर कुमार पुत्र भंवरलाल, सहायक व्यवस्थापक सुनील कुमार पुत्र हरी भगत, सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष किशन कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है।

हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक और उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हनुमानगढ़ के आदेश पर राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम की धारा 55 के अंतर्गत करायी गयी जांच में, ग्रामीणों की एफडीआर, लोन अकाउंट, कृषि आदान एवं अन्य खातों में 8 करोड़ 75 लाख 53 हजार 969 रुपये के गबन का दोषी पाये जाने के उपरांत व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक और पूर्व अध्यक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी है। दो साल पहले, बैंक की संगरिया शाखा अंतर्गत रतनपुरा ग्राम सेवा सहकारी सोसाइटी में व्यवस्थापक रमेश कुमार सहारण द्वारा करोड़ों रुपये का गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया था।

 

व्यवस्थापक-सहा. व्यवस्थापक ने किया 8.69 करोड़ का गबन

शाखा प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में, जांच रिपोर्ट के आधार पर निलम्बित व्यवस्थापक सुधीर कुमार को 4 करोड़ 81 लाख 20 हजार 850 रुपये, निलम्बित सहायक व्यवस्थापक सुनील कुमार पर 3 करोड़ 88 लाख 77 हजार 316 रुपये के गबन का आरोप लगाया है। यह राशि सोसाइटी के सदस्य किसानों द्वारा समिति में जमा करवायी गयी एफडीआर, बचत खाते, आवर्ती जमा खाता, उपभोक्ता स्टोर की बिक्री, कृषि आदान, सुपर मार्केट, नगद राशि, एफडीआर पर ऋण और सहकारी लाइब्रेरी आदि मदों से किया गया।

अध्यक्ष पर 5.55 लाख के गबन का आरोप

सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद पर 5 लाख 55 हजार 803 रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है, जो कि सहकार स्वरोजगार व्यक्तिगत ऋण योजना में किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध आईपीसी 420 और 120-बी में प्रकरण दर्ज किया है। तीनों आरोपित और इस घटना के अधिकांश पीड़ित तलवाड़ा झील क्षेत्र के ही निवासी हैं, जिनमें अधिकतर काश्तकार हैं। मामले की जांच स्वयं थानाप्रभारी लाल बहादुर चंद्र करेंगे।

error: Content is protected !!