सहकारिता

श्रीगंगानगर सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनाव में धर्मपाल सहारण अध्यक्ष और राजेंद्र मण्डा उपाध्यक्ष निर्वाचित

श्रीगंगानगर, 6 जुलाई (मुखपत्र)। लगभग 12 साल के अंतराल पर श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड में सहकारी लोकतंत्र बहाल हो गया है। संचालक मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही गुरुवार को बैंक की नयी प्रबंध समिति के गठन के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। गुरुवार को पदाधिकारियों के चुनाव में सर्वसम्मति से सूरतगढ़ क्षेत्र के चक 15 एसजीआर निवासी धर्मपाल सहारण को अध्यक्ष और बींझबायला निवासी राजेंद्र मण्डा को उपाध्यक्ष चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रिया बजाज ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए क्रमश: धर्मपाल सहारण और राजेंद्र मण्डा की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जो जांच के दौरान सही पाये गये। नामवापसी का समय समाप्त होने के उपरांत दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

श्रीगंगानगर पीएलडीबी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजेंद्र मण्डा को प्रमाणपत्र सौंपते बैंक के प्रशासक मुकेश बारहठ (आरएएस) और निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रिया बजाज (आरसीएस)

बैंक के प्रशासक मुकेश बारहठ और निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रिया बजाज ने अध्यक्ष धर्मपाल सहारण व उपाध्यक्ष राजेंद्र मंडा के साथ-साथ संचालक मंडल के 9 अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों – कृपा राम साईं, गिरधारी लाल कुकड़वाल, दयाराम जांदू, प्रेमप्रकाश, विनोद कुमार गोदारा, सोहनलाल महिया, कविता रेगर, रेणू भादू और सुरेश कुमार को प्रमाणपत्र सौंपे। इस अवसर बैंक की सचिव प्रियंका जांगिड़, सहायक निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर मुडासिया, बजरंग बिश्नोई, बैंक के डेलिगेट्स व दोनों पदाधिकारियों के समर्थक उपस्थित थे। संचालक मंडल में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित एक सदस्य का पद रिक्त रह गया है।

error: Content is protected !!