सहकारिता

31 सहकारी भूमि विकास बैंकों में डेलिगेट्स के चुनाव के लिए कल होगा मतदान

जयपुर, 19 जून (मुखपत्र)। राजस्थान की सहकारी संस्थाओं में निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के 36 में से 31 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों (पीएलडीबी) में नयी प्रबंध समिति के गठन के लिए, पहले चरण में मंगलवार को डेलिगेट्स के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। अधिकांश स्थानों पर प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट बॉडी) के अधिकतर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष सदस्यों के चुनाव के लिए 20 जून को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा एवं 21 जून को मतगणना करायी जायेगी।

राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अनुसार, दूसरे चरण में 22 जून को संचालक मंडल के गठन की प्रक्रिया आरम्भ होगी। इस दिन संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव के लिए निर्वाचन का नोटिस जारी कर, प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 28 जून को नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे एवं 5 जुलाई को मतदान होगा। पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को कराया जायेगा।

error: Content is protected !!