साढ़े 6 माह बाद आईएएस मेघराज सिंह रतनू को मिला सहकारिता रजिस्ट्रार का फुलफ्लेश चार्ज
जयपुर, 15 मई (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 74 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। आईएएस मेघराज सिंह रतनू को सहकारिता रजिस्ट्रार बनाया गया है। रतनू अभी तक मत्स्य पालन विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत थे और उनके पास अक्टूबर-2022 से सहकारिता रजिस्ट्रार के पद का अतिरिक्त कार्यभार था।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, दोनों ही रतनू को इस पद का फुलफ्लेश चार्ज दिये जाने के समर्थन में थे। रतनू के स्थान पर, प्रेमसुख बिश्नोई को मत्स्य विभाग का निदेशक बनाया गया है, जो अभी तक अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर के पद पर कार्यरत थे।
डॉ. पृथ्वीराज को दिनेश कुमार के स्थान पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में शासन सचिव के पद पर लगाया गया है जबकि दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैराज, नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।