राज्यसहकारिता

सहकारी बैंकों के 16वें वेतन समझौते की द्विपक्षीय वार्ता 20 को

जयपुर, 17 अप्रेल (मुखपत्र)। राजस्थान के सहकारी बैंकों में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 16वां वेतन समझौता सम्पन्न करवाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता का दौर आरम्भ होने जा रहा है। पहले दौर की वार्ता 20 अप्रेल 2023 को प्रात: 11 बजे, सहकारिता रजिस्ट्रार कार्यालय में होगी।

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह की ओर से 17 अप्रेल को द्विपक्षीय वार्ता की बैठक का नोटिस जारी किया गया। यह बैठक सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा की अध्यक्षता में होगी, जो कि वेतन समझौता लागू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी की चेयरपर्सन भी हैं। बैठक में कमेटी सदस्य एवं सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू, सदस्य सचिव एवं अपेक्स बैंक एमडी भोमाराम, सदस्य एवं एसएलडीबी एमडी विजय शर्मा, सदस्य एवं रजिस्ट्रार कार्यालय के वित्तीय सलाहकार, सदस्य एवं रजिस्ट्रार कार्यालय के मुख्य अंकेक्षक के साथ-साथ कर्मचारी संगठनों – ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स प्रोग्रेसिव ऑर्गेनाइजेशन (एसोसिएशन), राजस्थान सहकारी बैंक अधिकारी एसोसिएशन, ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन, को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज प्रोग्रेसिव ऑर्गेनाइजेशन (यूनियन) और राजस्थान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष/महासचिव भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड एवं प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों में हर पांच साल पश्चात नया वेतन समझौता लागू किया जाता है। राज्य के सहकारी बैंकों में 16वां वेतन समझौता 1 जनवरी 2019 से ड्यू है।

error: Content is protected !!