श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के शिवांश गुप्ता अध्यक्ष और शिवदयाल गुप्ता उपाध्यक्ष निर्वाचित
श्रीगंगानगर, 27 फरवरी (मुखपत्र)। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवदयाल गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र शिवांश गुप्ता श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के नये अध्यक्ष बन गये हैं। स्वयं शिवदयाल गुप्ता ने उपाध्यक्ष पद का दायित्व सम्भाला है। हालांकि संचालक मंडल के समस्त 12 सदस्य गुप्ता गुट से ही निर्वाचित होकर आये थे और श्री गुप्ता का ही लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था, परन्तु ऐन मौके पर उन्होंने उपभोक्ता सहकारिता की कमान युवा पीढ़ी को सौंपने का निर्णय लेते हुए शिवांश का नाम आगे कर दिया। पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही सहकारी भंडार में नई समिति के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गयी।
निर्वाचन अधिकारी प्रियंका जांगिड़ उप रजिस्ट्रार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार को पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया आरम्भ हुई। अध्यक्ष पद के लिए शिवांश गुप्ता और उपाध्यक्ष पद के लिए शिवदयाल गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जांच के दौरान दोनों ही नामांकन सही पाये गये। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात शिवांश गुप्ता को अध्यक्ष और शिवदयाल गुप्ता को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर, इन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपे गये।
उल्लेखनीय है कि भंडार के चुनाव में सभी 12 सदस्य कांग्रेसी नेता शिवदयाल गुप्ता गुट से विजयी हुए हैं। इनमें से 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि डेलिगेट बॉडी से सामान्य वर्ग के दो संचालकों के निर्वाचन के लिए ही वोटिंग कराने की नौबत आयी। ये दोनों संचालक भी भारी बहुमत से विजयी हुए। भंडार की निवर्तमान कार्यकारिणी में शिवदयाल गुप्ता अध्यक्ष और श्याम पुन्यानी उपाध्यक्ष थे। पुन्यानी इस बार श्रीगंगानगर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
रंगगुलाल और पुष्पवर्षा से पदाधिकारियों का स्वागत
पदाधिकारियों के निर्वाचन की विधिवत घोषण होने पर रंगगुलाल एवं पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर दि गंगानगर को-ऑपरेटिव इण्डस्ट्रीज एस्टेट के अध्यक्ष विजय जिंदल, श्रीगंगानगर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष निर्मल सिंह बराड़ तथा नवनिर्वाचित संचालक मंडल के सदस्य – सुरेंद्र खुराना (अध्यक्ष, 27 जीजी ग्राम सेवा सहकारी समिति), नरेश गुप्ता (अध्यक्ष, 3 सी छोटी ग्राम सेवा सहकारी समिति), लखविंद्र सिंह लखियां (अध्यक्ष, 4 ओ ग्राम सेवा सहकारी समिति), श्रीमती राकेश रानी गुप्ता, अश्विनी गर्ग (पूर्व अध्यक्ष, दि गंगानगर क्लब), श्रीमती स्वीटी गुप्ता, श्रीमती ज्योति गर्ग, साविका जिंदल, सुश्री वनीता बरोड़ और रिंकू मौर्या सहित डेलिगेट बॉडी के निर्वाचित कई सदस्य भी मौजूद थे।