सहकारिता

सहकारी सेवा के 8 अफसरों का पदस्थापन, 10 को पोस्टिंग का इंतजार

जयपुर, 25 जनवरी (मुखपत्र)। आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे राज्य सहकारिता सेवा के 8 अधिकारियों का पदस्थापन कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से, सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ ने 25 जनवरी 2025 को पदस्थापन आदेश जारी किया।

आदेशानुसार, ज्योति गुप्ता, संयुक्त रजिस्ट्रार का अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मोनेटरिंग), प्रधान कार्यालय, जयपुर, राजेंद्र सिंह-द्वितीय, उप रजिस्ट्रार का उप रजिस्ट्रार जैसलमेर, भवानी सिंह कविया, उप रजिस्ट्रार का अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक जालौर और अंजली मीणा, उप रजिस्ट्रार का एस.ए.ओ., जयपुर शहर के पद पर पदस्थापन किया गया है।

इसके अलावा सहायक पंजीयकों में प्रकाश चंद्र मीणा को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी, केंद्रीय सहकारी बैंक बूंदी, अनीता वर्मा को कॉनफैड जयपुर, फौजिया खान को सहायक रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) और राजकुमार शर्मा-द्वितीय को सहायक रजिस्ट्रार, राइसेम में पदस्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 15-16 जनवरी की मध्यरात्रि को जारी स्थानांतरण आदेश में सहकारिता सेवा के 18 अधिकारी आदेशों की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखे गये थे, क्योंकि इन्हें किसी अन्य पद पर नहीं लगाया गया था। अभी भी ऐसे 10 अधिकारियों को पोस्टिंग का इंतजार है।

चौहान को अतिरिक्त कार्यभार

25 जनवरी को जारी पदस्थापन सूची में राधश्याम चौहान, अतिरिक्त रजिस्ट्रार को एडिशनल रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। चौहान, वर्तमान में प्रधान कार्यालय में संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (डेयरी) के पद पर कार्यरत हैं।

सम्बंधित समाचार

18 सहकारी अधिकारी एपीओ, एक और तबादला सूची शीघ्र सम्भावित

error: Content is protected !!