5 सहकारी अफसरों का हुआ पदस्थापन, श्यामलाल मीणा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जयपुर, 1 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के पांच अधिकारियों का पदस्थापन कर दिया है। इनमें अमिताभ दिवाकर को छोडक़र, अन्य अधिकारी पिछले कुछ माह से आदेशों की प्रतीक्षा में थे। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से 2024 के अंतिम कार्यदिवस पर को चार अधिकारियों तथा 2025 के पहले कार्यदिवस पर एक अधिकारी का पदस्थापन आदेश जारी किया गया।
आदेशानुसार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्यामलाल मीणा का पदस्थापन एडिशनल रजिस्ट्रार (अपील्स), जोधपुर के पद पर, उप-रजिस्ट्रार महेंद्रपाल सिंह का पदस्थापन उप-रजिस्ट्रार, झुंझुनूं के पद पर, सहायक रजिस्ट्रार सतीश चंद मीना का पदस्थापन कार्यालय राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय, जयपुर में निरीक्षक पद के विरुद्ध तथा सहायक रजिस्ट्रार अमिताभ दिवाकर का पदस्थापन विशेष लेखा परीक्षक, श्रीगंगानगर के पद पर पदस्थापन किया गया है। दिवाकर को हाल ही में एपीओ किया गया था, जब वे वसूली अधिकारी, बीकानेर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के पद पर कार्यरत थे।
बुधवार को जारी एक अन्य आदेश में, सहायक रजिस्ट्रार विजय सिंह का पदस्थापन, सीकर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. में निरीक्षक के पद के विरूद्ध ‘प्रशासनिक कारणों से’ किया गया है।