मुखपत्र

2 जीबीए सहकारी सोसाइटी गबन प्रकरण : छोटे खाताधारकों को नहीं मिली राहत, जमाकर्ताओं को राशि लौटाने का कार्यक्रम स्थगित

श्रीगंगानगर, 28 फरवरी (मुखपत्र)। जिले के जैतसर क्षेत्र की 2 जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, 3 जीबीए में अमानतदारों को भुगतान की प्रक्रिया शुक्रवार को आरंभ नहीं हो सकी। सोसाइटी के बड़े जमाकर्ताओं द्वारा अनुपातिक राशि वितरण पर आपत्ति जताने एवं संघर्ष समिति के विरोध के उपरांत, कम राशि वाले डिपोजिट्र्स को भुगतान देने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल और गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निर्देशानुसार, 2 जीबीए सोसाइटी के प्रशासक विकास चौधरी, सहकारी निरीक्षक द्वारा अनुपातिक भुगतान का प्रस्ताव पारित कर, 28 फरवरी से राशि वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। बड़े खाताधारक पहले से ही अनुपातिक ऋण वितरण का विरोध कर रहे थे, जिसे देखते हुए गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग द्वारा जैतसर पुलिस थानाप्रभारी को राशि वितरण के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस जाब्ता तैनात करने का अनुरोध किया गया था। शुक्रवार को मौके पर, पुलिस के अलावा नायब तहसीलदार तेजभान पारीक, गंगानगर बैंक की ओर से मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक पवन शर्मा, नरेश शर्मा, बलजीत सिंह, प्रशासक विकास चौधरी, व्यवस्थापक सुभाषचंद्र आदि मौजूद रहे। कम राशि वाले खाताधारकों को पहले राशि लौटाये जाने की सूचना मिलने पर संघर्ष समिति ने गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लि. की जैतसर शाखा के समक्ष चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को सोसाइटी मुख्यालय 3 जीबी में शिफ्ट कर दिया।

प्रशासन एवं बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में संघर्ष समिति ने अनुपातिक ऋण वितरण का विरोध करते हुए जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के उपरांत चर्चा कर, राशि वितरण करने का अनुरोध किया गया, जिस पर सोसाइटी ने राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

प्रशासक के अनुसार, सोसाइटी के पास 1 करोड़ से 1.10 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध है। इसमें से मिनी बैंक के 20 हजार रुपये तक के अमानतदारों को पूर्ण भुगतान करने और इसके उपरांत शेष बचे फंड के अनुरूप, अनुपातिक रूप से 6.5 प्रतिशत या 20 हजार रुपये, जो भी अधिक हो, का भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। फिलहाल संघर्ष समिति के अनुरोध पर राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की जैतसर शाखा से सम्बद्ध 2 जीबीए ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. में 8 करोड़ 97 लाख रुपये का गबन हुआ है। सहकारिता विभाग द्वारा गत सप्ताह सोसाइटी के संचालक मंडल को भंग कर दिया गया था क्योंकि वह प्रभावित खाताधारकों को अनुपातिक भुगतान करने, निलम्बित व्यवस्थापक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने और अन्य आवश्यक कार्यवाही में सहयोग नहीं कर रहा था। संचालक मंडल को भंग कर, कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, अनूपगढ़ में कार्यरत सहकारी निरीक्षक विकास चौधरी को प्रशासक नियुक्त किया है।

2 जीबीए सहकारी सोसाइटी के खाताधारकों को आज से मिलेगा भुगतान, पहले कम राशि वाले अमानतदारों को मिलेगी राहत

सहकारी सोसाइटी में करोड़ों रुपये के गबन मामले में सहायक व्यवस्थापक 28 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर

सहकारी सोसाइटी का संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त, करोड़ों रुपये का घोटाला, न विभाग का सहयोग कर रहे, न जमाकर्ताओं को भुगतान

जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

सहकारिता विभाग ने सहकारी मिनी बैंक के गबन के दोषियों की सम्पत्ति कुर्क करनी शुरू की

8.97 करोड़ रुपये के गबन में बैंक ने सहकारी सोसाइटी व्यवस्थापक-सहायक व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

सहकारी मिनी बैंक में 9 करोड़ रुपये के गबन में सोसाइटी कार्मिकों, दो अध्यक्षों और 10 बैंक अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

सहकारी मिनी बैंक में 8 करोड़ 94 लाख रुपये के महाघोटाले की पुष्टि, 10 बैंक कार्मिक भी दोषी करार

प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह

गहलोत सरकार ने जितनी मूंगफली चार साल में नहीं खरीदी, उससे दोगुनी से अधिक मूंगफली भजनलाल सरकार ने एक साल में खरीद ली है : गौतम दक

सरकारिता और व्यक्तिगतता के बीच का मार्ग है सहकारिता

प्रदेश का यह सहकारी बैंक ऋण वितरण के लिए लगायेगा लोन मेला

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

error: Content is protected !!