राज्यसहकारिता

सहकारिता सेवा के 12 अधिकारी इधर-उधर, अनिल मित्तल की राजधानी में वापसी

जयपुर, 14 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने शुक्रवार सायंकाल एक आदेश जारी कर, सहकारिता सेवा के 12 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। यह आदेश सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायण सिंह की ओर से जारी किया गया।

सहकारिता सेवा के हाउसिंग सोसाइटीज स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ज्वाइंट रजिस्ट्रार अनिल मित्तल ने राजधानी में वापसी करते हुए, सहकारिता के शीशमहल में जगह बनायी है। उन्हें एडिशनल रजिस्ट्रार उषा कपूर सत्संगी के स्थान पर, अपेक्स बैंक में महाप्रबंधक के पद पर लगाया गया है। मित्तल के स्थान पर उप रजिस्ट्रार रोहित सिंह को टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक के पद का दायित्व सौंपा गया है, जो पहले टोंक में ही विशेष लेखा परीक्षक के पद पर कार्यरत थे। सत्संगी को सीनियर ऑफिसर होने के बावजूद, सरकार ने अपेक्स बैंक में महाप्रबंधक (प्रशासन) के अंडर लगा रखा था, हालांकि महाप्रबंधक प्रशासन के पद पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार कार्यरत हैं। अब दोनों महाप्रबंधक एक ही कैडर के हो गये हैं। उषा कपूर सत्संगी को ज्वाइंट रजिस्ट्रार बृजेंद्र कुमार शर्मा के स्थान पर क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, जयपुर के पद पर लगाया गया है, हालांकि इस पद पर भी अधिकतम ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर के अधिकारी को ही लगाया जाता है। शर्मा को प्रबंध निदेशक, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, कोटा के पद पर लगाया गया है।

संयुक्त रजिस्ट्रार सुरेश मीणा फिर सरकार की उपेक्षा का शिकार हो गये हैं। मीणा को अब, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी कोटा के पद से स्थानांतरित करना बताते हुए, जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर लगाया गया है। उन्हें नवीन पदभार, सुजानाराम की 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्ति के उपरांत ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है, हालांकि, मीणा ने बारां सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में एमडी पद का कार्यभार एक दिन पहले ही पुन: सम्भाला था। मीणा को सरकार ने 23 दिसम्बर 2022 को बारां सीसीबी से हटाकर, आरएओ कोटा के पद पर स्थानांतरित किया गया था। वे इस आदेश के विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर से 11 जनवरी को स्टे ले आए और 12 जनवरी को मध्यान पश्चात एमडी का पदभार पुन: ग्रहण कर लिया, अब 13 जनवरी को उन्हेंजैसलमेर सीसीबी में लगाये जाने का ऑर्डर थमा दिया गया। सरकार की ओर से सुरेश मीणा के स्थान पर उप रजिस्ट्रार आरपी मीणा को एमडी लगाया गया था। बारां सीसीबी में एमडी लगाये जाने से पहले सरकार ने आरपी मीणा को अलवर सीसीबी में एमडी के पद पर लगाया था, लेकिन वहां पर ज्वाइन करने से पहले ही उन्हें भरतपुर जोन से कोटा जोन के बारां सीसीबी में भेज दिया गया।

अलवर सीसीबी में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत उप रजिस्ट्रार देवीदास बैरवा को सचिव, पीएलडीबी अलवर के पद पर लगाया गया है, जबकि इस पद पर कार्यरत सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार कल्ला को बैरवा के स्थान पर, अलवर सीसीबी में ईओ लगाया है। इसी प्रकार, उप रजिस्ट्रार बाड़मेर के पद पर कार्यरत, सहायक रजिस्ट्रार जयंत जयपाल को उप रजिस्ट्रार जैसलमेर लगाया गया है। नागौर सीसीबी में एडिशनल ईओ के पद पर कार्यरत सुभाष सिरवा को यहीं पर अधिशासी अधिकारी के पद की जिम्मेदारी दी गयी है। यह पद 16 दिसम्बर को हरीश सिवासिया के अजमेर स्थानांतरण से रिक्त हुआ था, जिसका अतिरिक्त कार्यभार उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा के पास था।

दो दिन पहले, वसूली अधिकारी पीएलडीबी जयपुर के पद से हटाकर आदेश की प्रतीक्षा में रखी गयी एसिस्टेंट रजिस्ट्रार अभिलाषा पारीक का पदस्थापन राजफैड में सहायक रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार दीपक कुक्कड़ का उप रजिस्ट्रार श्रीगंगानगर के पद पर किया गया पदस्थापन आदेश एक दिन पश्चात ही निरस्त कर दिया गया। सहायक रजिस्ट्रार अलका भारद्वाज को उदयपुर पीएलडीबी में सचिव के पद पर लगाया गया है, वे इसी बैंक में वसूली अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। एसिस्टेंट रजिस्ट्रार चंद्रभान पाराशर को महाप्रबंधक, होलसेल भंडार, भरतपुर के पद से हटाकर, भरतपुर सीसीबी में एडिशनल ईओ लगाया गया है।

error: Content is protected !!