खास खबरसहकारिता

नंदिनी सहकार योजना में महिला सहकारी समितियों को मिलती है करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता

नई दिल्ली, 14 अगस्त । राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा नंदिनी सहकार योजना वित्तीय सहायता, परियोजना निर्माण सहायता और क्षमता विकास की एक महिला केंद्रित रूपरेखा है, जिसका उद्देश्य एनसीडीसी के दायरे में व्यवसाय मॉडल आधारित गतिविधियों को अपनाने के लिए महिला सहकारी समितियों की सहायता करना है। महिला सहकारी समितियों द्वारा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता पर कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में लिखित जानकारी देते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि नंदिनी सहकार योजना को प्रधानमंत्री द्वारा उल्लिखत आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों के साथ खुद को जोडऩे के उद्देश्य से शुरू किया गया था। यह योजना महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सहायता की एक रूपरेखा है। यह महिला सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं की उद्यमशीलता की गतिशीलता का समर्थन करती है। यह महिलाओं के उद्यम, व्यवसाय योजना निर्माण, क्षमता विकास, ऋण और सब्सिडी और अन्य योजनाओं के ब्याज अनुदान के महत्वपूर्ण इनपुट को एकीकृत करता है।

एनसीडीसी का वित्तपोषण परियोजना आधारित है। नंदिनी सहकार योजना के तहत 31 मार्च 2024 तक संचयी रूप से एनसीडीसी ने देश भर में महिलाओं द्वारा विशेष रूप से प्रचारित सहकारी समितियों के विकास के लिए 6426.36 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की है।

error: Content is protected !!