पैक्स के माध्यम से किसानों को बीज उत्पादन का काम देंगे – अमित शाह
नई दिल्ली, 13 मार्च। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीज के लिए बनाई गई भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड हमारे प्राकृतिक, मीठे और पारम्परिक बीजों के स्वाद, गुणवत्ता और बीज को संरक्षित और संवर्धित करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम पैक्स के माध्यम से ढाई एकड़ जमीन वाले किसानों को भी बीज का प्लॉट देने और उनकी आय में बढ़ोत्तरी का काम करेंगे।
वे बुधवार को नई दिल्ली में तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों – भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL), नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) और नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (NCEL) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के उपरांत आयेाजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि बहुत कम समय में हमने तीनों समितियों को बनाने के लिए देश की प्रमुख सहकारी समितियों – अमूल, नेफेड, एनसीसीएफ, इफको, कृभको, एनडीडीबी और एनसीडीसी को इनके मूल प्रमोटर के रूप में एकत्रित किया और इन सभी संस्थाओं ने मिलकर इन तीनों समितियों को स्थापित करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड को कोऑपरेटिव समितियों से लगभग 7000, ऑर्गेनिक लिमिटेड को 5000 और बीज सहकारी समिति को 16,000 सदस्यता आवेदन मिल चुके हैं। इन तीनों समितियों की स्थापना एक बहुमुखी उद्देश्य के साथ की गई थी और जब ये पूर्ण रूप से कार्यरत हो जाएंगी, तब हमारे किसानों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।