इस बार किसान ओटीपी से सरकार को कृषि उपज नहीं बेच पायेंगे, एमएसपी पर कृषि जिंस बेचने के लिए बायोमैट्रिक पहचान जरूरी
मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की एमएसपी पर खरीद 24 नवम्बर से शुरू होगी – सहकारिता मंत्री
जयपुर, 19 नवम्बर (मुखपत्र)। भारत सरकार ने तिलहन एवं दलहन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद आरंभ करने की स्वीकृति जारी कर दी है। राजस्थान में राजफेड द्वारा सहकारी समितियां के माध्यम से 24 नवम्बर 2025 से मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की एमएसपी पर खऱीद आरंभ कर दी जाएगी। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार मूंग की 3 लाख 5 हजार 750 मीट्रिक टन, उड़द की 1 लाख 68 हजार मीट्रिक टन, मूंगफली की 5 लाख 54 हजार 750 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 2 लाख 65 हजार मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी।
श्री दक ने बताया कि मूंग की 340, मूंगफली की 302, सोयाबीन की 79 और उड़द की 151 केंद्रों पर खऱीद की जाएगी। अब तक मूंग बेचान के लिए 97 हजार 392, मूंगफली के लिए 1 लाख 87 हजार 580 सोयाबीन के लिए 26 हजार 143 एवं उड़द के लिए 1 हजार 681 किसानों ने पंजीयन करवाया है। अब तक कुल 3 लाख 12 हजार 796 किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचान के लिए पंजीयन करवा चुके हैं।
ओटीपी के माध्यम से नहीं होगी खरीद
श्री दक ने बताया कि इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खऱीद किसानों की आधार आधारित बायोमीट्रिक पहचान के माध्यम से ही की जाएगी। ओटीपी के माध्यम से खरीद की सुविधा इस बार उपलब्ध नहीं होगी।
ये है समर्थन मूल्य
भारत सरकार द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,768 रुपये, मूंगफली का 7,263 रुपये, उड़द का 7,800 रुपये एवं सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपये प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू. श्रेणी का घोषित किया गया है।
Top News
सहकारिता विभाग में कैडर अथोरिटी के गठन से पहले स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी
पहले स्क्रीनिंग करायेंगे, फिर कैडर अथोरिटी की ओर आगे बढेंगे: राजावत
सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में सहायक व्यवस्थापकों को वित्तीय अधिकार देने पर लगी मुहर
एमएसपी पर खरीद : फर्जी गिरदावरी दर्ज करने वालों को सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक की कड़ी चेतावनी
सहकार सदस्यता अभियान का शुभारम्भ, सहकारी समितियों की संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य – भजनलाल

