सहकारिता

भजनलाल शर्मा के सीएम बनते ही पैतृक गांववालों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई

सीएम भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन

भरतपुर, 21 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अटारी में आज गुरुवार को बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, अटारी के गठन की स्वीकृति जारी करते हुए पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है।

सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सतेन्द्र सिंह मीणा एवं भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उमेश चन्द शर्मा ने नवगठित सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर बंैंक के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार जैन, मुख्य प्रबंधक, बैंक, सहायक अधिशासी अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल, प्रबंधक विष्णु सिंह, नदबई शाखा प्रबंधक दीपक सिंह, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक बलदेव सिंह, गगवाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी प्रेमसिंह आदि उपस्थित थे।

सीएम बनने ही वर्षों की मांग पूरी हुई

नवगठित बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, अटारी के मनोनीत अध्यक्ष राकेश शर्मा ने समिति के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के चन्द दिनों में ही पूरी हो गई है, जिसके लिए समस्त ग्रामीणों ने सीएम भजन लाल का आभार व्यक्त किया है।

500 से अधिक योजनाओं का लाभ मिलेगा

उप रजिस्ट्रार के अनुसार, नई सहकारी समिति के गठन से ग्रामीणों को अपने घर के नजदीक ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित 500 से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। क्षेत्र के कृषकों को प्राथमिकता से अल्पकालीन ऋण प्राप्त हो सकेगा। साथ ही, बिजली-पानी के बिल जमा कराने, रेल, बस, हवाई जहाज के टिकट बुक कराने, कृषि जिंस भण्डारण, कृषि आदान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेट्रोल-पम्प, एलपीजी, जन औषधि केन्द्र जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र के कृषक एवं आमजन प्राप्त कर सकेंगे।निर्देश

error: Content is protected !!