पैक्स कार्मिकों की मांगों पर विचार के लिए केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान के सहकारिता मंत्री को लिखा पत्र
जयपुर, 16 सितम्बर (मुखपत्र)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राजस्थान के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक को पत्र लिखकर, प्रदेश के ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों की समस्याओं के उचित समाधान की अनुशंसा की है।
अपने पत्र में राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ के साथ 6 अगस्त 2024 को सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में हुई मुलाकात का उल्लेख करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री से अपेक्षा की कि वे पैक्स कर्मचारी संघ के सदस्यों को उचित समय दें और पैक्स से सम्बंधित मुद्दों का संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत के राष्ट्रीय महासचिव नीतेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार दत्ता में पैक्स कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शर्मा के अनुसार, सहकारिता के क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है, जब केंद्र सरकार के किसी मंत्री द्वारा पैक्स कार्मिकों की मांगों और मुद्दों के लिए राज्य सरकार को सिफारिश की गयी है। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को संगठन का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री से मिला था और उन्हें पैक्स कार्मिकों की समस्याओं से विस्तार से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गयी थी।